England Captain Jos Buttler Brilliant Catch and Run Out vs South Africa: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपर 8 का जबरदस्त मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी मिलने पर दक्षिण अफ्रीका ने 164 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा है। हालांकि प्रोटियाज टीम ने शुरुआत जबरदस्त की लेकिन पारी के मध्य में टीम ने लगातार कई विकेट गंवा दिए। इन विकेट में जितना योगदान इंग्लिश गेंदबाजों का रहा उतना ही जोस बटलर का भी रहा है। कप्तान बटलर ने सबसे पहले खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे क्विंटन डी कॉक का शानदार कैच लपका तो उसके बाद उन्होंने विकेट के पीछे से बेहतरीन डायरेक्ट हिट से विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को रन आउट कर दिया। क्विंटन डी कॉक का विकेट जोफ्रा आर्चर के नाम रहा लेकिन बटलर ने अपने कैच के जरिये से दर्शकों का दिल जीत लिया। डी कॉक ने 38 गेंद पर 65 रन की जबरदस्त पारी खेली। View this post on Instagram Instagram Postउसके बाद 14वें ओवर की 5वीं गेंद मार्क वुड ने वाइड डाली लेकिन दूसरे छोर पर खड़े डेविड मिलर ने क्लासेन को रन चुराने के लिए कहा। जभी जोस बटलर ने पहले गेंद को रोका और बिना सोचे गेंदबाजी छोर पर डायरेक्ट थ्रो किया, जो विकेटों पर जा लगी और क्लासेन की पारी का अंत हुआ। इस रन आउट को देखकर हर कोई हैरान रह गया। View this post on Instagram Instagram Postजोस बटलर के अलावा बाकी इंग्लैंड के फील्डर भी फील्डिंग में तेज नजर आये। पारी के अंतिम ओवर में सबसे पहले हैरी ब्रूक ने डेविड मिलर का उड़ते हुए कैच लपका तो फिर अगली ही गेंद पर सैम करन ने पीछे मुड़ते हुए मार्को जानसेन का कैच पकड़ा और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। इंग्लैंड के खिलाड़ियों के इस जबरदस्त फील्डिंग एफर्ट के जरिये दक्षिण अफ्रीका 163 रनों पर रुक गई, क्योंकि जिस प्रकार से क्विंटन डी कॉक ने अपनी टीम को शुरुआत दी थी तो लग रहा था कि इंग्लैंड को 200 या उससे अधिक का लक्ष्य मिलना तय है लेकिन ऐसा न हो सका। View this post on Instagram Instagram Post