मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में आज भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच सुपर 12 का आखिरी मैच खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 71 रनों से जीत लिया और अपने ग्रुप में चार जीत और 8 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवम्बर को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा, जबकि पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच 9 नवम्बर को खेला जाना है। आज हुए भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबले में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। बीच मैच में एक बच्चा मैदान पर रोहित शर्मा से मिलने आ गया और उसके हाथ में भारत देश का तिरंगा भी देखा गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 115 रनों पर सिमट गई और भारतीय टीम ने यह मुकाबला आसानी के साथ जीत लिया। इससे पहले टीम इंडिया की जब गेंदबाजी चल रही थी, तो एक बच्चा हाथ में तिरंगा लिए मैदान पर आ गया और रोहित शर्मा मिलने के लिए उनकी तरफ भागा। लेकिन उससे पहले मैदान पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोका और गिरा दिया। जिसके बाद वह बच्चा रोने लगा लेकिन तभी रोहित शर्मा उस बच्चे के पास जाकर बोले और सिक्योरिटी गार्ड को ले जाने के लिए बोला। इस दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी दौड़ते हुए उनके पास आये थे। Malav 🙂@Malav273Rohit Sharma fans on the Ground #WorldCup #RohitSharma𓃵 #INDvsZIM35455Rohit Sharma fans on the Ground 😬#WorldCup #RohitSharma𓃵 #INDvsZIM https://t.co/i5yfitrBinआपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की फैन फॉलोइंग विश्वभर में है। ऐसे में मैदान पर कई बार फैन्स बाधा को तोड़ते हुए अपने सुपरस्टार खिलाड़ियों से मिलने आ जाते हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ आज फिर रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा और उन्होंने कुल 13 गेंदों पर 15 रनों योगदान दिया, जिसमें 2 चौके शामिल रहे।