T20 World Cup 2022 में कल पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खिताबी मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जायेगा। पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को मात दी, तो दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को एकतरफा हरा दिया। जिसके बाद क्रिकेट जगत से दोनों टीमों को फाइनल के लिए बधाई मिलने लग गई है। ऐसे में इंग्लैंड के लिए खेल चुके ऑलराउंडर रवि बोपारा (Ravi Bopara) ने एक ट्वीट में बताया कि पाकिस्तान ही ऐसी टीम है जो इंग्लैंड टीम को फाइनल में टक्कर दे सकती है, इसके अलावा कोई टीम नहीं है। ऐसे में आयरलैंड टीम के ट्विटर हैंडल ने एक मजेदार रिप्लाई दिया है।दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड को मिली जीत के बाद रवि बोपारा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'इंग्लैंड टीम ने शानदार और जबरदस्त शक्ति का प्रदर्शन किया है। केवल एक ही टीम है जो वास्तव में इंग्लैंड को चुनौती दे सकती है और वह है पाकिस्तान। अन्यथा, यदि इंग्लैंड 2022 टी20 विश्व कप में दूसरी एकादश के साथ प्रवेश कर सकता है, तो फाइनल में इंग्लैंड बनाम इंग्लैंड-2 XI का मुकाबला होता।' रवि बोपारा के इस ट्वीट पर आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के ट्विटर हैंडल ने केवल दो शब्द लिखे और कहा कि, '<clears throat>' यानी अपना गला साफ़ रखें।'Ravi Bopara@raviboparaGreat performance and display of power and ruthlessness from England. There’s only one team that can actually challenge England and that is Pakistan. Otherwise If England could enter a 2ndXI in the #T20Iworldcup2022 it would be a England v England2XI Final. #fact #milesahead8488599Great performance and display of power and ruthlessness from England. There’s only one team that can actually challenge England and that is Pakistan. Otherwise If England could enter a 2ndXI in the #T20Iworldcup2022 it would be a England v England2XI Final. #fact #milesaheadCricket Ireland@cricketireland@ravibopara <clears throat>2980781@ravibopara <clears throat>आयरलैंड द्वारा लिखे गए इन दो शब्दों का सीधा सा मतलब यह है कि ग्रुप स्टेज मुकाबलों में आयरलैंड ने इंग्लैंड टीम को डकवर्थ लुईस मेथड के जरिये 5 रनों से मात दी थी और वह रवि बोपारा को याद दिलाना चाह रहे हैं कि पाकिस्तान ही एक ऐसी टीम नहीं है जो इंग्लैंड को टक्कर दे जबकि उनकी टीम ने इंग्लैंड को मात दी थी। आयरलैंड क्रिकेट के इस रिप्लाई को क्रिकेट प्रेमियों ने जबरदस्त जवाब माना है। कल भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 1:30 बजे से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप के फाइनल की शुरुआत होगी।