T20 World Cup में विराट कोहली ने किया पुष्पा फिल्म का सुपरहिट एक्शन, वीडियो हुआ वायरल

India v Australia - T20 International Series: Game 3
India v Australia - T20 International Series: Game 3

टीम इंडिया (Team India) और न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के बीच आज टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) का अभ्यास मैच खेला जाना था लेकिन भारी बारिश के चलते यह मैच रद्द हो गया। लेकिन मैदान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का मस्तीभरा अंदाज़ देखने को मिला। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह भारत के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा का चर्चित एक्शन करते हुए दिखाई दिए। विराट कोहली ने पुष्पा फिल्म के फेमस डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं साला' का एक्शन किया। इस दौरान उनके हाथ में बल्ला भी था और वह किसी और व्यक्ति को यह एक्शन करके दिखा रहे हैं।

Ad

पुष्पा फिल्म का खुमार क्रिकेट खिलाड़ियों पर अभी तक चढ़ रहा है। पिछले आईपीएल सीजन में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान, भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस फिल्म के गानों पर डायलॉग पर अपनी कलाकारी करते हुए नजर आये थे। डेविड वॉर्नर ने लगातार कई वीडियो अल्लू अर्जुन की इस सुप्रसिद्ध फिल्म पर सोशल मीडिया पर अपलोड किये थे, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था और उनके इन वीडियो पर विराट कोहली भी कमेन्ट करते हुए नजर आये थे।

आपको बता दें कि भारतीय टीम का पहला अभ्यास मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ था। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में 6 रनों से जीत लिया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में 3 विकेट हासिल किये और मुकाबला भारत की मुट्ठी में किया। लेकिन आज होने वाले दूसरा अभ्यास मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। टीम इंडिया अब 23 अक्तूबर को अपने टी20 विश्व कप के अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले के साथ करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 12 का यह अहम मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications