'मेरा बल्‍ला और सबकुछ ले लो, लेकिन माही भाई से मेरी तुलना बिलकुल मत करना'

ऋषभ पंत और एमएस धोनी
ऋषभ पंत और एमएस धोनी

नितीश राणा ने एक मजेदार वाकया सुनाया कि कसे विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत इतने सालों में एमएस धोनी के साथ तुलना पर प्रतिक्रिया देते आए हैं। राणा ने याद किया कि एक बार पंत इतने भावुक हो गए थे कि अगर इस बारे में बात नहीं करें तो वो अपना बल्‍ला और सबकुछ दूर करने को तैयार हो गए थे।

Ad

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के ओपनर ने बताया कि ऋषभ पंत कैसे एमएस धोनी को अपना भगवान मानते हैं। राणा ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा, 'पंत धोनी भाई को बहुत मानता है। वो इस हद तक माही भाई को मानता है कि जागे तो उन्‍हें देखे और सोए तो वहां माही भाई हो। वो मुझसे कह चुका है- क्‍यों लोग मेरी तुलना माही भाई से करते हैं। मैं तुलना के लायक नहीं हूं।'

राणा ने आगे कहा, 'पंत ने अपने हाथ जोड़कर कहा- मेरी माही भाई से तुलना बंद करो, मेरा बल्‍ला और सबकुछ ले लो। मैं नहीं खेलना चाहता, लेकिन माही भाई से मेरी तुलना मत करो। वो मेरे लिए भगवान जैसे हैं।'

ऋषभ पंत अपरंपरागत और आक्रामक विकेटकीपर बल्‍लेबाज हैं। जब वह आईपीएल में आए तो उनकी तुलना धोनी से होने लगी। कुछ मौकों पर दर्शकों और आलोचकों ने पंत को धोनी की तुलना में बहुत खराब भी करार दिया।

हालांकि, आईपीएल डेब्‍यू के चार साल बाद 23 साल के पंत ने भारतीय टेस्‍ट टीम में अपनी जगह पक्‍की कर ली।

ऋषभ पंत में गजब का आत्‍मविश्‍वास है: नितीश राणा

नितीश राणा ने बताया कि ऋषभ पंत में आत्‍मविश्‍वास ऐसा गुण है, जो उनको सबसे जुदा करता है। राणा ने 2019 में ऑस्‍ट्रेलिया में सिडनी टेस्‍ट से पहले और बाद में पंत से हुई बातचीत का खुलासा किया। उन्‍होंने याद किया कि कैसे पंत को पता था कि आलोचकों का मुंह बंद करने के लिए उन्‍हें एक बड़ी पारी की दरकार है।

राणा ने याद किया, 'पंत की ताकत आत्‍मविश्‍वास है। वो जहां भी जाएं, जिस भी प्रारूप में खेले, कभी आत्‍मविश्‍वास नहीं छोड़ा। मुझे याद है कि एक समय लोग उनकी बहुत आलोचना कर रहे थे। मगर वो मुझे कहता था- मैं बस एक बड़ी पारी दूर हूं। जिस दिन मैंने वो पारी खेली, उस दिन सभी शांत हो जाएंगे और मेरा मानना है कि बहुत जल्‍द ऐसी पारी खेलूंगा। अगले मैच में उसने शतक जमा दिया। यह किस्‍सा पिछले (2018-19) ऑस्‍ट्रेलिया दौरे का है।'

राणा ने आगे कहा, 'फिर उसने मुझे फोन किया और मीम्‍स शेयर करके कहा- देख कैसे लोग बदल गए। पहले वो क्‍या कहते थे और अब क्‍या कह रहे हैं। वो अपनी जिंदगी में काफी सकारात्‍मक है और उसमें आत्‍मविश्‍वास भरा है। यही पंत की सबसे बड़ी ताकत है।'

ऋषभ पंत अब विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। नितीश राणा भारतीय टीम के साथ श्रीलंका जाएंगे, जहां तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाना है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications