अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आगामी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। आईसीसी ने अपने वेबसाइट पर आधिकारिक कार्यक्रम का ऐलान किया है और इस टूर्नामेंट की शुरुआत पिछले वर्ल्ड कप के फाइनलिस्ट इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के मुकाबले से होगी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर से आयोजित होगा। लेकिन मेजबान टीम भारत (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से चेन्नई के चेपॉक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ करेगी।भारतीय क्रिकेट टीम 9 अलग-अलग शहरों में अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेलेगी। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में, दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा, तो तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के मैदान पर टीम इंडिया की भिड़ंत 19 अक्टूबर को होगी, तो 5वां मुकाबला 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर होगा।भारतीय टीम छठा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में, तो 7वां मैच क्वालीफ़ायर-2 से होगा जोकि मुंबई के वानखेड़े मैदान पर आयोजित होगा। कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया 5 नवम्बर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, तो अंतिम लीग मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्वालीफ़ायर-1 टीम से होगा।8 अक्टूबर : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई11 अक्टूबर : भारत बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली15 अक्टूबर : भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद19 अक्टूबर : भारत बनाम बांग्लादेश, पुणे22 अक्टूबर : भारत बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला29 अक्टूबर : भारत बनाम इंग्लैंड, लखनऊ2 नवंबर : भारत बनाम क्वालीफायर-2, मुंबई5 नवंबर : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलकाता11 नवंबर : भारत बनाम क्वालीफायर-1, बेंगलुरुआपको बता दें कि इस विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर होगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डंस में आयोजित किया जायेगा, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवम्बर को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।BCCI@BCCI Team India's fixtures for ICC Men's Cricket World Cup 2023 #CWC23 #TeamIndia1307269🚨🚨 Team India's fixtures for ICC Men's Cricket World Cup 2023 👇👇 #CWC23 #TeamIndia https://t.co/LIPUVnJEeu