पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में बतौर हिंदी कमेंटेटर फैंस का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। टूर्नामेंट के दौरान वह अलग-अलग शहरों की यात्रा करते नजर आ रहे हैं। इस बीच बाएं हाथ के पूर्व ऑलराउंडर ने चेन्नई में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) से मुलाकात की, जिसकी एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की।बता दें कि सोमवार, 23 अक्टूबर को टूर्नामेंट का 22वां मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था, जिसके लिए इरफान स्टार स्पोर्ट्स की टीम के साथ वहां पहुंचे थे। इस बीच मंगलवार को उन्हें रजनीकांत से मिलने का मौका मिला। पठान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह 'थलाइवा' के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान दोनों काफी अच्छे मूड में नजर आ रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में 38 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर ने लिखा,हमारे देश के सबसे बड़े सुपरस्टार, फिर भी इस ग्रह के सबसे सरल इंसान। उनसे मिलना बहुत बड़ी सीख थी। View this post on Instagram Instagram Postगौरतबल है कि रजनीकांत क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं। वह अक्सर चेपॉक में खेले जाने वाले अहम मुकाबलों को एन्जॉय करने पहुंचते हैं और पूर्व भारतीय कप्तान धोनी उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं।अफगानिस्तान की जीत पर राशिद खान के साथ झूमते नजर आये इरफान पठानअफगानिस्तान ने टूर्नामेंट के अपने पांचवें मुकाबले में बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेटों से जबरदस्त जीत दर्ज की। यह उनकी पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत है जिसका जश्न पूरी टीम ने बेहद शानदार तरीके से मनाया। इरफान भी दाएं हाथ के ऑलराउंडर राशिद खान के साथ मिलकर मैदान पर नाचते हुए नजर आये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा। हालाँकि, पाकिस्तानी फैंस का इरफान का यह रवैया पसंद नहीं आया।