शिखर धवन ने ICC टूर्नामेंट और द्विपक्षीय सीरीज की पिचों में बताया बड़ा फर्क

India v Pakistan - ICC Champions Trophy Final
India v Pakistan - ICC Champions Trophy Final

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था। उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका मिला, जिन्होंने इस अवसर को अच्छे से भुनाया है। शिखर धवन ने कई अहम मौकों पर टीम इंडिया की कप्तानी भी की है और आईसीसी के सभी टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड भारत के लिए काफी बढ़िया रहा है। इसी सन्दर्भ में शिखर धवन ने आईसीसी टूर्नामेंट में इस्तेमाल होने वाली पिचों को लेकर अहम बयान दिया है।

Ad

यूट्यूब पर हुए एक पॉडकास्ट में शिखर धवन आईसीसी टूर्नामेंट की पिच और द्विपक्षीय सीरीज की पिच में बड़ा फर्क बताते हुए कहा कि, 'आईसीसी टूर्नामेंट्स में मेरा रिकॉर्ड काफी अच्छा है। ऐसी प्रतियोगिताओं में टीम इंडिया के लिए मेरे कमिटमेंट लेवल में कोई बदलाव नहीं होता। मेरी प्रक्रिया हमेशा एक जैसी रही है। मुझे लगता है कि आईसीसी टूर्नामेंटों में विकेट काफी बेहतर होते हैं आईसीसी टूर्नामेंट के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यु पर खेले जाते हैं, और जो असली विकेट होते हैं। जबकि द्विपक्षीय मैचों में कई बार आपको सही विकेट नहीं मिलते हैं।'

शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2013 की खिताबी जीत में उनका योगदान अहम रहा था। शिखर धवन फ़िलहाल आईपीएल 2023 में हिस्सा ले रहे हैं और पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

शिखर धवन के नेतृत्व में पंजाब किंग्स ने पहले दो मैचों में जीत हासिल की है जिसमें शिखर धवन का योगदान काफी अहम रहा है। पहले मुकाबले में उन्होंने 40 रनों की पारी खेली तो दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली शिखर धवन की अगुआई वाली टीम पंजाब का अगला मुकाबला 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications