भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में अपनी शानदार गेंदबाजी को लेकर खूब चर्चा में हैं। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद उनके इंटरव्यू और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इस बीच शमी भाजपा के दिग्गज नेता अनिल बलूनी के उनके दिल्ली निवास पर ईगास पर्व मनाने पहुंचे, जिसका वीडियो शमी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।बता दें कि ईगास उत्तराखंड का सदियों पुराना लोक पर्व है। शमी इस जश्न में बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इवेंट में भारतीय गेंदबाज येलो जैकेट, रेड टी शर्ट और ब्लैक पैंट पहने नजर आये। इस दौरान भव्य अंदाज़ में उनका स्वागत हुआ। इस वाकये का वीडियो दाएं हाथ के गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा,गेट टुगेदर। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि इस कार्यक्रम में शमी के अलावा भापजा के कई दिग्गज नेताओं ने भी शिरकत की, जिसमें ग्रहमंत्री अमित शाह और अजीत डोभाल का नाम भी शामिल है। वहीं, बॉलीवुड जगत के फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल भी इवेंट का हिस्सा बने थे। अनिल बलूनी ने भी इस पर्व के सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं और उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी प्रमुख मेहमानों का आभार व्यक्त किया।वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट33 वर्षीय मोहम्मद शमी के लिए वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण काफी यादगार रहा। पहले चार मैचों में प्लेइंग XI में से बाहर रहने के बाद शमी को पांचवें मैच से टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलने को मिला था। इसके बाद शमी ने सात मैचों में 10.70 की औसत से 24 विकेट हासिल किये। इस दौरान 7/57 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। मेगा इवेंट में भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाने में दाएं हाथ के गेंदबाज का अहम योगदान रहा था।