भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी कल ही लंदन पहुँच गए और आज सभी खिलाड़ियों ने द ओवल मैदान पर अपना अभ्यास शुरू कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अब 3 दिन का समय बाकी रह गया है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी लंदन पहुँच गए हैं। इससे पहले सभी खिलाड़ी ससेक्स के अरुंडेल कैसल क्रिकेट क्लब में अभ्यास कर रहे थे, जहाँ आईपीएल के बाद सभी खिलाड़ी एकत्रित हुए।भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा कि,, 'द ओवल से सभी को हेलो' और इस फोटो में टीम इंडिया के खिलाड़ी भी नजर आ रहे है। बीसीसीआई ने द ओवल मैदान की तस्वीर साझा की ह।ै आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही लंदन पहुँच चुकी थी और हाल ही में आईसीसी द्वारा किए गए फोटोशूट में सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। BCCI@BCCIHello from the Oval.#WTC23 #TeamIndia244751166Hello 👋 from the Oval.#WTC23 #TeamIndia https://t.co/FsDL6tm2aIद ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट प्रदर्शनटीम इंडिया ने इस मैदान पर अभी तक कुल 14 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने केवल 2 ही मुकाबले अपने नाम किये हैं। जबकि 5 में टीम को हार मिली तो 7 मैच ड्रॉ रहे लेकिन 2 साल पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ यहाँ हुए मुकाबले को 157 रनों से जीता था, जिसमें ज्यादातर खिलाड़ी इस समय टीम में मौजूद है। 2021 से पहले टीम इंडिया ने इस मैदान पर एकमात्र जीत साल 1971 में दर्ज की थी, जब इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत प्राप्त की थी।भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम का रिकॉर्ड भी इस मैदान पर अच्छा नहीं रहा है। कंगारू टीम ने इस मैदान पर 38 मुकाबले खेले है जिसमें केवल 7 में जीत नसीब हुई है। जबकि 17 मैच में टीम को हार मिली तो 14 मैच ड्रॉ रहे। इंग्लैंड के खिलाफ साल 2019 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों की हार मिली थी।