भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का सोमवार, 5 जून को ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। हैकर ने उनके अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी के लिंक के साथ एक पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी क्रिकेटर का सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया गया हो। इससे पहले क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था। वहीं, आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का भी ट्विटर अकाउंट पहले सितम्बर 2021 और दूसरी बार जनवरी 2023 में हैक कर लिया गया था।आरसीबी ने साल की शुरुआत में एनएफटी से जुड़े ट्वीट साझा करने बंद कर दिए थे। इसके बाद हैकर ने अकाउंट हैक करने के बाद प्रोफाइल फोटो और नाम बदलकर 'बोरेड एप यॉट क्लब' कर दिया था। वहीं, एनएफटी जुड़े कुछ ट्वीट साझा किये जिन्हें एनएफटी से संबंधित उपयोगकर्ताओं ने फिर से दोबारा पोस्ट किया था। साल 2022 में भारत के बाएं हाथ के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का ट्विटर अकाउंट को बिटकॉइन स्कैमर द्वारा हैक कर लिया गया था। इसके बाद हैकर ने एक ट्वीट में यह भी बताया था कि वह बिटकॉइन के लिए अकाउंट के बेच रहे थे।Washington Sundar@Sundarwashi5Biggest AIRDROP of FF6000 NFT holders! People who have this NFT can claim $BEN and $LOYAL coin.Claim you AIRDROP via official website:mint-oranges.associates2151Biggest AIRDROP of FF6000 NFT holders! People who have this NFT can claim $BEN and $LOYAL coin.Claim you AIRDROP via official website:mint-oranges.associates https://t.co/DsXjr1aSzuवॉशिंगटन सुंदर की बात करें तो वह टीम इंडिया में वापसी करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। सुंदर आईपीएल 2023 में एडेन मार्करम की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आये थे। हालाँकि, इस सीजन वह सिर्फ सात ही मैच खेल पाए और इसके बाद हैमस्ट्रिंग इंजरी की चलते सुंदर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।इन सात मैचों में बाएं हाथ के ऑलराउंडर सुंदर सिर्फ तीन विकेट हासिल कर पाए थे और बल्लेबाजी में 60 रन बनाये। वहीं, उनकी टीम SRH का टूर्नामेंट में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। हैदराबाद 14 लीग मैचों में सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई थी और अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर रही थी।