Asian Games की तैयारी में जुटे टीम इंडिया के नए कप्तान, बल्लेबाजी करते हुए लगाए आक्रामक शॉट्स, देखें वीडियो 

Photo Courtesy: Chennai Super Kings Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Chennai Super Kings Instagram Snapshots

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) का आयोजन इस बार चीन के हांगझू शहर में होगा जिसकी शुरुआत 23 सितम्बर और समापन 8 अक्टूबर को होगा। मेगा इवेंट में इस बार क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। एशियन गेम्स में पुरुष प्रतिस्पर्धा 28 सितम्बर से 8 अक्टूबर के बीच टी20 फॉर्मेट में खेली जाएगी। टूर्नामेंट में युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टीम इंडिया (Indian Cricket Team) की कमान संभालेंगे जिसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी जोरो-शोरों से शुरू कर दी है।

Ad

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋतुराज गायकवाड़ का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में गायकवाड़ पुणे के एक मैदान में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए कुछ दमदार शॉट्स भी खेले और वे शानदार लय में दिखे। वीडियो को पोस्ट को करते हुए सीएसके ने कैप्शन में लिखा,

एशियाई खेलों में रॉकेट लॉचर्स के लिए परीक्षण स्थल।
Ad

बता दें कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि जब ये टूर्नामेंट शुरू होगा उस दौरान ये सभी खिलाड़ी एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप की तैयारी में व्यस्त हो जायेंगे। ऐसे में बीसीसीआई ने इस इवेंट के लिए भारत की दूसरे दर्जे वाली टीम चुनी है।

इस टीम में आईपीएल 2023 में धमाल मचाने वाले गायकवाड़ के अलावा, रिंकू सिंह, यशस्वी जायवाल, शिवम दुबे, विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और प्रभसिमरन सिंह जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इन युवा सितारों के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा।

एशिया गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

स्टैंड बाय : यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications