भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय वेस्टइंडीज (WI vs IND) के दौरे पर हैं, जहाँ दोनों टीमें टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे को चुनौती दे रही हैं। सीरीज के पहले मैच में भारत ने कैरेबियाई टीम को एक पारी और 141 रनों से करारी शिकस्त दी। वहीं, अब सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई से खेला जायेगा। भारत के इस विंडीज दौरे पर टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को आराम दिया गया है जो कि इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इस बीच उन्होंने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं जिसमें वह कुदरती नजारों का लुत्फ ले रहे हैं।बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट खेलते आ रहे थे। आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं चुना और उनको आराम दिया है। शमी इस ब्रेक का पूरा मजा ले रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह आमों के अपने बगीचे में नजर रहे हैं। इस दौरान शमी पेड़ के बीच में खड़े होकर आम को हाथ में लिए पोज देते दिखाई दिए। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कमेंट में लिखा,चेतावनी: आम का नशा जारी है। क्षमा करें, अभी बात नहीं कर सकता। मेरे गाँव में आम खाने में व्यस्त हूँ। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि दाएं हाथ के दिग्गज गेंदबाज शमी आखिरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलते हुए नजर आये थे। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हुए इस मैच में उन्होंने कुल 4 विकेट हासिल किये थे। बता दें कि शमी की गैरमौजूगी में टेस्ट सीरीज में मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है। हालाँकि, डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में यह दोनों गेंदबाज प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे।