T20 World Cup 2024 से पहले ICC की टी20 रैंकिंग में उथल-पुथल; अक्षर पटेल ने लगाई लम्बी छलांग

अक्षर पटेल को आईसीसी की टी20 रैंकिंग में हुआ फ़ायदा (photo: BCCI and ICC)
अक्षर पटेल को आईसीसी की टी20 रैंकिंग में हुआ फ़ायदा (photo: BCCI and ICC)

ICC T20I Rankings: बुधवार को आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपनी टी20 रैंकिंग जारी की। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को इसमें जबरदस्त फ़ायदा हुआ है। अक्षर गेंदबाजों की रैंकिंग में अब तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। वह इंग्लैंड के आदिल राशिद और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा से पीछे हैं।

Ad

रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह को भी मिला फ़ायदा

अक्षर ने पिछले कई महीनों से टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है, इसके बावजूद उन्हें एक स्थान का फ़ायदा हुआ है। वहीं, वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील होसैन चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। इसके अलावा श्रीलंका के महीश तीक्षणा, भारत के रवि बिश्नोई, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड और अफ़गानिस्तान के राशिद खान को भी एक-एक स्थान का फ़ायदा मिला है।

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर और अर्शदीप सिंह आईसीसी की टी20 की ताजा रैंकिंग में 15वें और 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ और दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नोर्किया नीचे खिसक गए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी पुरुष टी20 गेंदबाजों की टॉप 10 रैंकिंग में इंग्लैंड, भारत और श्रीलंका के दो-दो खिलाड़ी शामिल हैं।

टी20 रैंकिंग में जोस बटलर सातवें स्थान पर हुए काबिज

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हो रही टी20 सीरीज के कारण ICC पुरुष T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी कुछ बदलाव देखने को मिले। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने सातवें स्थान पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो की जगह ली, जबकि रूसो 10वें स्थान पर खिसक गए।

गौरतलब हो कि बटलर और अन्य इंग्लिश खिलाड़ियों ने इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए IPL 2024 को बीच में ही छोड़ अपने वतन लौटने का निर्णय लिया था।

वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग ने पांच पायदान की छलांग लगाई और बटलर के बाद आठवें स्थान पर पहुंच गए। भारत के सूर्यकुमार यादव, इंग्लैंड के फिल साल्ट, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जोड़ी और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम ने टॉप 5 में अपना स्थान बरकरार रखा। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन 18वें स्थान पर खिसक गए।

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications