क्रिकेट जगत में सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा - द राइज' का खुमार चढ़ हुआ। फिल्म रिलीज़ होने के बाद से ही कई क्रिकेटर्स ने इस फिल्म के डायलॉग और डांस के वीडियो बनाये है, जिसको भारतीय दर्शकों ने काफी पसंद किया है। सबसे ज्यादा फिल्म के फेमस गाने 'Srivalli' के हुक स्टेप को कई दिग्गज खिलाड़ी करते हुए नजर आये हैं, जिसमें डेविड वॉर्नर (David Warner), सुरेश रैना (Suresh Raina), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम शामिल है। अब इस लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का भी नाम जुड़ गया है। लेकिन उन्होंने सबसे अलग अंदाज़ में इस गाने का हुक स्टेप किया है।टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले आर अश्विन ने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने एक साथी के साथ बल्ला पकड़े हुए 'Srivalli' गाने का हुक स्टेप कर रहें हैं। वीडियो में वह गाने का हुक स्टेप तो कर ही रहे हैं साथ ही बल्लेबाजी का भी अभ्यास हो रहा है। उन्होंने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'ट्रेंड के साथ जाना इस गाने को करने का एक ये तरीका है, मैं सिर्फ ट्रेंड से प्यार कर रहा हूं अल्लू अर्जुन। श्रीनिवास के साथ एक बेहतरीन शाम।' अश्विन का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने हुक स्टेप में क्रिकेट को भी शामिल किया है। View this post on Instagram Instagram Postक्रिकेटर्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है पुष्पा फिल्म का खुमारसुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, डेविड वॉर्नर और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने हाल ही में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के एक ट्रेंडिंग 'Srivalli' गाने पर हुक स्टेप किया और इन्स्टाग्राम पर वीडियो भी पोस्ट किये। इसके अलावा ये हुक स्टेप बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी देखने को मिला है। ड्वेन ब्रावो, नजमुल इस्लाम और शाकिब अल हसन ने विकेट लेने के बाद पुष्पा मूवी का स्टेप किया।