भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। वहीं टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर्स के स्टार और स्विंग किंग के नाम से मशहूर भुवनेश्वर किमार इन दिनों अपने परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं। आईपीएल 2023 के बाद से भुवनेश्वर कुमार छुट्टी पर हैं। ऐसे में इस ग्रैंड लीग के बाद से ही भुवी अपने परिवार को अपना वक्त दे रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर भुवनेश्वर कुमार की फोटोज सामने आई है जिसमें वह अपनी पत्नी नुपुर और बेटी के साथ पहाड़ों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं।पहाड़ों पर छुट्टियां बिता रहे हैं भुवनेश्वर कुमारभारतीय टीम के स्टार गेंदबाज और स्विंग किंग माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में भुवी अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहाड़ों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। भुवी ने जो फोटोज शेयर की है। इसमें वह टीशर्ट और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में वह पहाड़ों से वादियों की झलकियां देखते हुए दिख रहे हैं। वहीं वह फोटोज में अपनी बेटी के साथ खेलते हुए भी नजर आते हैं। भुवनेश्वर कुमार की यह फोटोज फैंस को खूब पसंद आ रही है। इन फोटोज पर फैंस अपना पूरा प्यार बरसा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि भारतीय टीम का यह स्टार तेज गेंदबाज आईपीएल 2023 में एक्शन में नजर आए थे। उन्होंने आईपीएल 2023 में अपनी टीम सनराइजर्स हैदाराबाद के लिए कुल 14 मुकाबले खेले थे। इन मैचों में भुवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि अपने शानदार प्रदर्शन के बाद भी वह हैदराबाद की टीम को प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा पाए थे पर उन्होंने अपने प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया में वापसी के लिए दरवाजा जरूरत खटखटा दिया है।