भारतीय टीम ने शनिवार को एक दिन का ब्रेक लेने के बाद इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियां दोबारा शुरू की। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्‍ट करके फैंस को इसकी जानकारी दी।छोटी क्लिप में हम सभी भारतीय खिलाड़‍ियों को वॉर्म-अप करने के बाद नेट सेशन करते हुए देख सकते हैं। फैंस को जानकर खुशी हुई कि ऋषभ पंत ग्राउंड पर लौट चुके हें और कोविड-19 से उबरने के बाद अपनी शैली पर अच्‍छे से काम कर रहे हैं।उल्‍लेखनीय है कि टेस्‍ट सीरीज की तैयारी में जुटी भारतीय टीम में केएल राहुल विकेटकीपिंग का अभ्‍यास करते हुए नजर आए। इससे संकेत मिला है कि टीम प्रबंधन ने केएल राहुल को आगामी सीरीज के लिए बैकअप विकेटकीपर के रूप में रखा है।आप यहां क्लिप देख सकते हैं:#TeamIndia hit the ground running as they get into the groove for the #ENGvIND Test series 👌 👌 pic.twitter.com/UQhcJU5aBj— BCCI (@BCCI) July 25, 2021भारतीय टीम के प्रमुख बल्‍लेबाजों विराट कोहली, चेतेश्‍वर पुजारा, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत का नेट सेशन अच्‍छा रहा, जहां सभी गेंद पर अच्‍छे से टाइमिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। 4 अगस्‍त से शुरू होगी टेस्‍ट सीरीजभारत और इंग्‍लैंड के बीच टेस्‍ट सीरीज 4 अगस्‍त से शुरू होगी। भारत और इंग्‍लैंड के बीच टेस्‍ट सीरीज के साथ ही विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की दूसरी साइकिल की शुरूआत भी होगी। यह सीरीज चेतेश्‍वर पुजारा और अजिंक्‍य रहाणे के लिए काफी अहम होगी क्‍योंकि दोनों ही पिछले कुछ सालों में बल्‍ले से निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।भारत और इंग्‍लैंड के बीच टेस्‍ट सीरीज का कार्यक्रमपहला टेस्‍ट: 4-8 अगस्‍त, ट्रेंटब्रिजदूसरा टेस्‍ट : 12-16 अगस्‍त, लॉर्ड्सतीसरा टेस्‍ट : 25-29 अगस्‍त, हेडिंग्‍लेचौथा टेस्‍ट : 2-6 सितंबर, केनिंगटन ओवलपांचवां टेस्‍ट : 10-14 सितंबर, मैनचेस्‍टरयाद हो कि टीम इंडिया ने हाल ही में काउंटी सेलेक्‍ट XI के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच खेला था, जो ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था। भारत की तरफ से केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और उमेश यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस अभ्‍यास मैच में विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे और ऋषभ पंत ने शिरकत नहीं की थी।