रोहित शर्मा ने F1 के विजेता की जीत को क्रिकेट के नजरिये से समझाया

रोहित शर्मा ने इस जीत को क्रिकेट नजरिये से समझाया है
रोहित शर्मा ने इस जीत को क्रिकेट नजरिये से समझाया है

रेडबुल के मैक्स वेर्स्टाप्पेन (Max Verstappen) ने आखिरी क्षणों में बाजी मारते हुए लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) को हराकर अबू धाबी ग्रांड प्रिक्स जीत ली और विश्व चैम्पियन बनने वाले पहले डच ड्राइवर भी बन गए हैं। मैक्स वेर्स्टाप्पेन की इस शानदार जीत के बाद क्रिकेट जगत में भी उनके नाम की चर्चा हुई है। भारत के कई खिलाड़ियों ने ट्वीट के जरिये अपनी अहम प्रतिक्रियाएं दी है, जिसमें पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के वनडे व टी20 के कप्तान रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर है। रोहित शर्मा ने इस जीत को क्रिकेट नजरिये से समझाया है।

Ad

रोहित शर्मा ने इस रोमांचक रेस के बाद मैक्स वेर्स्टाप्पेन की जीत को क्रिकेट टर्म से ट्वीट के जरिये समझाया है। रोहित शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'एक बॉल पर छह रन चाहिए थे और अनुमान लगाओ की क्या हुआ, मैक्स वेर्स्टाप्पेन इसे मारा और जीत हासिल की। अविश्वसनीय जीत।'

Ad

सचिन तेंदुलकर ने भी दी बधाई लेकिन हैमिल्टन के लिए दुःख जताया

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने फार्मूला वन रेस को लेकर कहा कि, 'क्या रेस थी ये, मैक्स वेर्स्टाप्पेन को पहली बार विश्व चैंपियन बनने के लिए बधाई और वह आगे भी बहुत कुछ हासिल करें। हालाँकि, मेरा दिल चाहता था कि लुईस यह रेस जीते। उनके लिए भी यह सीजन कमाल का रहा था। यदि सेफ्टी कार नहीं होती तो ट्रॉफी उन्हीं की होती। सरासर उनके लिए दुर्भाग्य है और अगले सीजन के लिए ऑल द बेस्ट हैमिल्टन।'

कैसे बने मैक्स वेर्स्टाप्पेन फार्मूला वन रेस के चैंपियन

अबू धाबी ग्रांड प्रीक्स से पहले लुईस हैमिल्टन और वेर्स्टाप्पेन 369.5 अंकों के साथ बराबरी पर थे। ऐसे में इस रेस से विश्व चैम्पियन का फैसला होना था लेकिन मैक्स ने अंतिम पलों में बाजी को मार लिया। लुईस हैमिल्टन और वेर्स्टाप्पेन ने आखिरी लैप में साथ शुरूआत की थी लेकिन वेर्स्टाप्पेन ने उन्हें बाद में पछाड़ दिया। जीत दर्ज करने के बाद वेर्स्टाप्पेन ने 26 अंक हासिल किए और कुल 395.5 के साथ चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम कर लिया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications