इंग्‍लैंड में इस साल जून में एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) का घमासान शुरू होगा। इंग्‍लैंड (England Cricket Team) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आगाज 16 जून से बर्मिंघम में होगा। एशेज सीरीज के रोमांच से पूरी दुनिया वाकिफ है और इसी को देखते हुए तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं।एशेज सीरीज के प्रसारणकर्ता चैनल स्‍काई स्‍पोर्ट्स ने एशेज सीरीज के लिए पूरी कमेंट्री टीम की घोषणा कर दी है। इसमें भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज दिनेश कार्तिक को भी शामिल किया गया है। कार्तिक एशेज सीरीज में स्‍काई स्‍पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करने वाले एकमात्र भारतीय होंगे।दिनेश कार्तिक पिछले कुछ समय से क्रिकेट में सक्रिय रहने के साथ-साथ कमेंट्री भी कर रहे हैं। भारतीय टीम की टेस्‍ट सीरीज के अलावा कार्तिक कई प्रतियोगिताओं में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्‍लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने विचारों से दिग्‍गज क्रिकेटरों को काफी प्रभावित भी किया। कई क्रिकेट पंडित और विशेषज्ञ कह चुके हैं कि दिनेश कार्तिक बेहतर कमेंटेटर हैं और इस क्षेत्र में उनका भविष्‍य उज्‍जवल है।बता दें कि स्‍काई स्‍पोर्ट्स ने पुरुषों की एशेज सीरीज के लिए कमेंट्री टीम की घोषणा की है। इसमें इयान वार्ड, नासिर हुसैन, रिकी पोंटिंग, मेल जोंस, मार्क टेलर, माइक एथरटन, इयोन मोर्गन, केविन पीटरसन, कुमार संगकारा, मार्क बाउचर और दिनेश कार्तिक को चुना है। इसमें एंड्रयू स्‍ट्रॉस का नाम एक विशेष शर्त पर शामिल है कि वो लॉर्ड्स टेस्‍ट के दौरान कमेंट्री करेंगे। इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान रुथ स्‍ट्रॉस फाउंडेशन के लिए लॉर्ड्स टेस्‍ट में कमेंट्री करेंगे। बता दें कि इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में 28 जून से दूसरा टेस्‍ट खेला जाएगा।Waadaplaya!!! 🏏@waadaplayaSky Sports have announced their commentary teams for the Ashes this summer #CricketTwitter @DineshKarthik Via: @DailyMailUK7Sky Sports have announced their commentary teams for the Ashes this summer #CricketTwitter @DineshKarthik Via: @DailyMailUK https://t.co/Oqsf3H7AKcइसके अलावा इंग्‍लैंड महिला और ऑस्‍ट्रेलिया महिला के बीच एशेज सीरीज का आयोजन होगा। इसकी शुरुआत 22 जून को एकमात्र टेस्‍ट से होगी। फिर दोनों टीमों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। स्‍काई स्‍पोर्ट्स से महिला एशेज सीरीज के लिए भी कमेंट्री टीम की घोषणा की है। इसमें निक नाइट, ईसा गुहा, मेल जोंस, साइमन डुल, मार्क बुचर, चार्लोट एडवर्ड्स, लिडिया ग्रीनवे, लॉरेन विनफील्‍ड-हिल और चार्ल्‍स डागनल को शामिल किया गया है।