पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम का हुआ ऐलान

Afghanistan v Pakistan - DP World Asia Cup
Afghanistan v Pakistan - Asia Cup

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ श्रीलंका में आयोजित होने वाले वनडे सीरीज (AFG vs PAK) के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) का ऐलान हो चुका है। 22, 24 और 26 अगस्त को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।

Ad

यह सीरीज दोनों टीमों के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज के बाद श्रीलंका और पाकिस्तान में एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन है और यह सीरीज इस अहम टूर्नामेंट से पहले बेहद ही जरुरी हो जाती है। अफगानिस्तान टीम ने इस वनडे सीरीज के लिए अपने 16 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है जबकि 2 खिलाड़ी ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप में इस सीरीज में नजर आयेंगे।

विश्व भर की टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले अफगानिस्तान टीम के युवा स्पिन गेंदबाज नूर अहमद को टीम में जगह मिली है, तो राशिद खान भी इस वनडे सीरीज में चुने गए हैं। आपको बता दें कि राशिद खान ने हाल ही में द हंड्रेड टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने अपनी चोट के चलते इस टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला लिया, ताकि आगामी वनडे सीरीज और एशिया कप के लिए वह पूरी तरह से फिट हो सके।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर असदुल्लाह खान ने कहा कि, 'हमारा सारा ध्यान इस साल होने वाले एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट पर है। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में अच्छी तैयारी का हमारे पास अच्छा मौका रहेगा।'

वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, मोहम्मद सलीम, वफादार मोमंद।

ट्रेवलिंग रिजर्व : फरीद अहमद और शाहिदुल्लाह।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications