इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने आगामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीजन के लिए अपनी नई एकदिवसीय क्रिकेट किट को लॉन्च कर दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें दिग्गज तेज गेंदबाज मार्क वुड, महिला खिलाड़ी इसी वोंग और साकिब महमूद नजर आये हैं। इंग्लैंड टीम की ये नई वनडे जर्सी काफी शानदार दिख रही है और सोशल मीडिया पर भी दर्शकों को यह पसंद आई है। इंग्लैंड वनडे टीम की नई जर्सी ब्लू कलर की है, जिसमें लाइट ब्लू और रेड कलर के शेड्स भी नजर आये हैं। England Cricket@englandcricketJust launched: The new #EnglandCricket One Day International kit. The Stage Awaits. Write your own script.To be worn by the England Men's, Women's and Disability teams.21520Just launched: The new #EnglandCricket One Day International kit. 🔥 👌The Stage Awaits. Write your own script.To be worn by the England Men's, Women's and Disability teams.इंग्लैंड टीम इस साल अपने वनडे फॉर्मेट के अभियान की शुरुआत सितम्बर महीने में होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से करेगी। दोनों टीमों के बीच चार वनडे मैचों की सीरीज 8 सितम्बर से खेली जाएगी। उसके बाद आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड टीम अपने घरेलू मैदानों पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी। यह मुकाबले न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के तुरंत 4 दिन बाद शुरू हो जाएगी। यह दोनों वनडे सीरीज इंग्लैंड के लिए अहम होगी, क्योंकि उसके बाद अक्टूबर महीने में वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। इंग्लैंड टीम का हालिया एकदिवसीय फॉर्मेट में प्रदर्शनइंग्लैंड की वनडे टीम ने इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज से शुरुआत की थी। कप्तान जोस बटलर की अगुआई में टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली थी। पहले दो मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड टीम ने आखिरी वनडे मुकाबले को 59 रनों से जीता था। उसके बाद बांग्लादेश दौरे पर इंग्लैंड टीम ने वनडे सीरीज जीत कर जबरदस्त वापसी की। तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहले दो मुकाबलों में इंग्लिश टीम को जीत मिली थी, तो आखिरी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। और उसके बाद फिर इंग्लैंड ने 3-0 से टी20 सीरीज भी गंवा दी थी।