Asian Games में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अपने घर लौटा युवा बल्लेबाज, माता-पिता के साथ शेयर की प्यारी तस्वीर 

Photo Courtesy: Tilak Varma Instagram
Photo Courtesy: Tilak Varma Instagram

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का हिस्सा रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) भारत लौट आये हैं। बता दें कि चीन के हांगझाओ शहर में आयोजित हुए 19वें एशियन गेम्स की पुरुष प्रतियोगिता में टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल हासिल किया था। घर वापस आने के बाद, तिलक ने अपना गोल्ड मेडल अपने माता-पिता को भेंट किया, जिसकी एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की।

Ad

शुक्रवार को बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। इस तस्वीर में गोल्ड मेडल तिलक के मम्मी-पापा पहने नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

मेरे परिवार और मेरे लिए विशेष पल।
Ad

गौरतलब है कि टूर्नामेंट के फाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम इंडिया की टक्कर अफगानिस्तान से हुई थी, लेकिन बारिश की वजह से यह मैच पूरा नहीं हो पाया था। अफगान टीम ने 18.2 ओवर बल्लेबाजी कर ली थी और उसके बाद बारिश शुरू हो गई थी, तय समय तक खेल दोबारा शुरू होने की वजह से मैच को रद्द करने का निर्णय लिया था। टी20 रैंकिंग को मद्देनजर रखते हुए अधिकारीयों ने टीम इंडिया को विजेता घोषित कर दिया और अफगानी टीम को सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा था।

गोल्ड मेडल जीतने के बाद एएनआई से बात करते हुए तिलक ने कहा था,

एशियन गेम्स में खेलना गौरवपूर्ण क्षण रहा है। यह पहली बार है जब हम एशियन गेम्स में खेल रहे हैं, मैं कहूंगा कि यह एक अद्भुत एहसास है। हम अभी इस भावना को व्यक्त नहीं कर सकते, क्योंकि पदक और राष्ट्रगान के साथ मंच पर खड़ा होना बहुत भावुक कर देने वाला पल था। इसलिए मैं कहूंगा कि हम भाग्यशाली हैं और मैं प्रत्येक भारतीय को यह मेडल पाने के लिए बधाई दूंगा।

गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में भारतीय एथलीटों ने कुल 107 मेडल जीत थे। इसमें 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 कांस्य पदक शामिल रहे। एक टूर्नामेंट में भारत के खाते में पहली बार इतने मेडल आये।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications