न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lords's Cricket Ground) पर जबरदस्त दोहरा शतक जड़ा है। उनके द्वारा खेली गई 200 रनों की पारी ने कई कीर्तिमान ध्वस्त किये हैं और क्रिकेट जगत से भी उन्हें इस पारी को लेकर सराहना मिली है। डेवोन कॉनवे ने इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ पहली पारी में 200 रन बनायें, जिसमें 22 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। डेवोन कॉनवे के शानदार 200 रन की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में 378 रन बना लिए हैं और टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कॉनवे द्वारा बनाया गया यह दोहरा शतक वर्षों तक याद रखा जायेगा।डेवोन कॉनवे की इस शानदार पारी को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चे हो रहें हैं। क्रिकेट जगत से कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी इस पारी की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर अपने विचार रखें। दक्षिण अफ्रीका में जन्में डेवोन कॉनवे को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने ट्वीट किया। साथ ही क्रिकेट प्रेमियों ने भी उनकी इस पारी की तारीफ करते हुए जबरदस्त ट्वीट्स किये हैं।डेवोन कॉनवे के शानदार दोहरे शतक को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं:Doubled hundred on debut at the home of cricket... now that's what dreams are made of. Well played Devon Conway 👏👏👏— Faf Du Plessis (@faf1307) June 3, 2021(क्रिकेट का घर कहा जाने वाला लॉर्ड्स पर खेलते हुए अपने डेब्यू मैच में दोहरा शतक। इससे पता चलता है कि सपने किस लिए बने होते है। शानदार खेले डेवोन कॉनवे।)Number 11 trying to Hogg the strike running the double centurion out is cricket comedy. But what a partnership. Great to see cricket back at Lord's and a memorable innings to celebrate it with. Congrats Devon Conway. #engvnz— Brad Hogg (@Brad_Hogg) June 3, 2021(नम्बर 11 का बल्लेबाज दूसरा रन लेने के चक्कर में दोहरे शतक वाले बल्लेबाज को रन आउट करा देता है। यह तो क्रिकेट कॉमेडी हो गई लेकिन क्या शानदार साझेदारी थी। लॉर्ड्स में क्रिकेट की वापसी देखकर अच्छा लगा और यादगार पारी का भी जश्न मनाया गया। मुबारक हो डेवोन कॉनवे।)Warm applause at the @HomeOfCricket for our newest double centurion - Devon Conway 👏#ENGvNZ #CricketNation pic.twitter.com/oDZ7yzbicV— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 3, 2021(लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर तालियों की गडगड़ाहट से हमारे नए दोहरा शतक लगाने वाले डेवोन कॉनवे का स्वागत किया गया।)The first batsman to score a Test double-century on debut in England 🤩 Devon Conway, you beauty! #ENGvNZ | https://t.co/PyjT1jqj3I pic.twitter.com/CGaNWkrfDA— ICC (@ICC) June 3, 2021(इंग्लैंड में अपने पहले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने डेवोन कॉनवे, आपकी बल्लेबाजी खूबसूरत रही।)A great innings from Conway!The last visiting opening batsman before Devon Conway to score a double century in Tests in England was Graeme Smith, way back in 2003 at Lord's. #NZvENG— Umang Pabari (@UPStatsman) June 3, 2021Devon Conway you classy fellow! Bravo man! Take a bow. 200 on Test debut. Wow. Huge congratulations. A debut that won’t be forgotten. #ENGvNZ— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) June 3, 2021Devon Conway is first batsman in Test history to reach 200 with a six on debut. And only third New Zealanders, after Mathew Sinclair & Brendon McCullum, to reach 200 in Tests with a maximum.— Mazher Arshad (@MazherArshad) June 3, 2021Indian after watching Devon Conway's performance#TheFamilyMan2 #INDvsNZ pic.twitter.com/LvUsGe80Gy— Nikhil Raj Gupta (@youvanik) June 3, 2021