पकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स पर सवाल उठाते हुए पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने उन्हें ब्रांड नहीं बताया है। शोएब अख्तर के मुताबिक आजकल के खिलाड़ी अच्छी तरह से बात नहीं कर पाते हैं, इसी वजह संन्यास ले चुके कई खिलाड़ियों को मौजूदा खिलाड़ियों की तुलना में अधिक मात्रा में ब्रांड्स इंडोर्समेंट की डील मिलती हैं। शोएब अख्तर ने बाबर आजम की इंग्लिश को लेकर बड़ा बयान दिया, जिसपर ट्विटर पर लोग उनपर भड़क उठे और उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया है।सुनो टीवी के साथ हुए एक इंटरव्यू में अख्तर ने बाबर आजम एंड कंपनी को अपने बोलने के कौशल पर काम नहीं करने के लिए फटकार लगाई है। उन्हें लगता है कि बाबर आजम देश का सबसे बड़ा ब्रांड बन सकते हैं, लेकिन बातचीत के मामले में वह हमेशा पीछे रहे हैं। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि, 'बाबर आजम को पाकिस्तान का सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए। वह पाकिस्तान का सबसे बड़ा ब्रांड क्यों नहीं बन पाया? क्योंकि वह बोल नहीं सकता। विज्ञापनों में सिर्फ मैं और अफरीदी ही क्यों आ रहे हैं। इसका कारण यह है कि हम इसे जॉब के रूप में लेते हैं।'कई दर्शकों ने अख्तर के इस ट्वीट पर सहमती जताई है तो कई ने उनके खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की है। इस सन्दर्भ में दर्शकों ने अपनी राय रखते हुए कहा कि, 'शोएब अख्तर बिल्कुल गलत है। शोएब भाई को समझना चाहिए कि वह रिटायर हो चुके हैं। दुनिया भर के फुटबॉल खिलाड़ी अपनी भाषा में बात करते हैं। वह अपनी भाषा में इंटरव्यू देते हुए नजर आते हैं। क्यों पूर्व खिलाड़ी हमारे आजकल के स्टार खिलाड़ियों को लेकर ऐसा बोलते हैं? बाबर एक ब्रांड है। साथ ही एक दर्शक ने कहा कि, 'कुछ बात से सहमत हूँ लेकिन बाबर क्रिकेट में ब्रांड है, न कि इंग्लिश बोलने में होना चाहिए।'बाबर के बचाव में उतरे क्रिकेट फैन, अख्तर को लगाई फटकारqasim🇵🇰@babarazam56loveBabar Azam is the brand and standard. U made us proud #babarazam #INDvsAUS #PSL8 #KKvsQG #pakistan #Karachi #ZamanPark #CricketTwitter174Babar Azam is the brand and standard. U made us proud 👏 #babarazam #INDvsAUS #PSL8 #KKvsQG #pakistan #Karachi #ZamanPark #CricketTwitter https://t.co/IDCwpZFEcuumar.@cricketcapoBut babar Azam is the biggest brand of Pakistan lol and the reason why he doesn't appear in cheap ads like you guys is because it's beneath him to dance for chewing gum ads twitter.com/emclub77/statu…Ghumman@emclub77“Babar Azam should be the biggest brand of Pakistan but he isn’t because he can’t speak” Shoaib Akhtar516“Babar Azam should be the biggest brand of Pakistan but he isn’t because he can’t speak” Shoaib Akhtar https://t.co/1O0qoGK2cGBut babar Azam is the biggest brand of Pakistan lol and the reason why he doesn't appear in cheap ads like you guys is because it's beneath him to dance for chewing gum ads twitter.com/emclub77/statu…Talha طلحہ@Talhaaakhaan@_FaridKhan Pakistanis english obsession. Shoaib bhai needs to understand that he is now retired. Footballers around the world speak their own language , they gave interviews in their own language. Why our former players can't digest current stars? Babar is a brand.@_FaridKhan Pakistanis english obsession. Shoaib bhai needs to understand that he is now retired. Footballers around the world speak their own language , they gave interviews in their own language. Why our former players can't digest current stars? Babar is a brand.Tanveer Says@ImTanveerAShoaib Akhtar say mera ye sawal ha k bhai jan commercial main kam karney say English ka kia taaluk ha Shoaib Akhtar sahib Babar Azam is waqt ap logon say bhi bra brand ha jis ko Dekho babar k peechey laga howa ha apni value bananey k liye315Shoaib Akhtar say mera ye sawal ha k bhai jan commercial main kam karney say English ka kia taaluk ha Shoaib Akhtar sahib Babar Azam is waqt ap logon say bhi bra brand ha jis ko Dekho babar k peechey laga howa ha apni value bananey k liye