टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को हार्ले डेविडसन मोटरबाइक के साथ वीडियो शेयर करना भारी पड़ गया। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि सैनी ने मोटरबाइक ऑन करके धूल उड़ाई। नवदीप सैनी की इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई हुई है।ध्‍यान हो कि नवदीप सैनी को इंग्‍लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्‍ट टीम में नहीं चुना गया। भारतीय टीम इंग्‍लैंड दौरे पर सबसे पहले विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी और इसके बाद वह इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलेगी।नवदीप सैनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हार्ले डेविडसन के साथ वीडियो पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'डर महसूस करने के लिए मेरे साथ मेरी बाइक हार्ले डेविडसन पर बैठे।'भारतीय तेज गेंदबाज का यह स्‍टंट कई ट्विटर यूजर्स को पसंद नहीं आया, जिन्‍होंने नवदीप सैनी को अपने क्रिकेट पर ध्‍यान देने और गेंदबाजी में सुधार करने की सलाह दे डाली।देखिए ट्विटर पर यूजर्स ने कैसी प्रतिक्रियाएं दीBhai khelne pe focus karo..hawabazi me rahoge to hawa me hi ghumoge....tallent se kuch nhi hoga continue hard work chahiye game me...you know @sachin_rt and @Kambali both had tallent but result you know very well my friend..— Vikash Pandit (@VikashS24786169) May 30, 2021Someone from Environment team please check is this allowed as pollution level might get high due to this..if this was done by any normal.person tab kya allowed tha— Ajay Roy Choudhary (@ajayroyjamshedp) May 30, 2021(पर्यावरण टीम में से कोई जांच करें कि प्रदूषण का स्‍तर कहीं इसी वजह से तो नही बढ़ा। अगर यही काम कोई आम व्‍यक्ति करता तब क्‍या अनुमति थी।)heard you were the most economical bowler? take a ride? 😏— snigdha (@nautankimatkaro) May 30, 2021(सुना आप सबसे किफायती गेंदबाज थे? जाओ एक राइड ले आओ?)Jyada hero mat ban be, av 2 saal bhi nahi huye select huye.— Prayag (@theprayagtiwari) May 30, 2021Abey yar kaise kaise chomu bhare pade hain Indian cricket team me? Is this how a cricketer is who represents the national team?— Vignesh (@viggu_8391) May 30, 2021Bhai fatfati se style🔥🔥Mai bhi Papa ke splendor se ye cheez krunga😌Shayad Cricketer ban jau😋— ʜᴀʀꜱʜ𝟒𝟓™🇮🇳 (Masked😷) (@HarshRo45__) May 30, 2021I saved this tweet 😂 , ab agar diwali pe gyan diya tho 🤣🤣😂😂— Parvesh || (@ParveshIsGreat) May 30, 2021Isse bolte hai "Desi Steam Bath"Someone pls add the song "Desi-Desi na bolya Kar" in background— CA Prem (@nawaabshahab) May 30, 2021Maine socha pichle saal pace dekh ke ye steyn Jaisa banega. Lekin bhai ye tho male dinchak Pooja nikhala 😭😭— Ash (@Ashwasmaran) May 30, 2021Le Greta Thunberg pic.twitter.com/c35y0rxhws— Lohit Goyal (@Lohit__Goyal) May 30, 2021इस महीने की शुरूआत में नवदीप सैनी ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो महिंद्रा थार का परीक्षण करते हुए नजर आए थे। 28 साल के तेज गेंदबाज उन छह खिलाड़‍ियों में से एक थे, जिन्‍हें महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से गिफ्ट में कार मिली थी। एसयूवी उन युवाओं को उपहार में मिली थी, जिन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक टेस्‍ट सीरीज जीत (2-1) में प्रभावित किया था।ऑस्‍ट्रेलिया में सीमित ओवर मैचों में संघर्ष करते दिखे नवदीप सैनीनवदीप सैनी ने ऑस्‍ट्रेलिया में चार में से दो टेस्‍ट खेले थे। सिडनी में खेले गए ड्रॉ मैच में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चार विकेट लिए थे जबकि गाबा में ऐतिहासिक जीत में वो विकेट नहीं ले सके थे।ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वह दो मैचों में नजर आए, लेकिन उनकी जमकर धुनाई हुई। सिडनी में खेले गए वनडे में उन्‍होंने 10 ओवर में 83 रन लुटाए। हालांकि, तब उन्‍हें मार्नस लैबुशेन का विकेट मिला। फिर दूसरे वनडे में उन्‍होंने 7 ओवर में 70 रन खर्च किए।तेज गेंदबाज को फिर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मौका नहीं मिला और निलंबित आईपीएल 2021 में उन्‍हें केवल एक मैच में खिलाया गया। नवदीप सैनी ने सीएसके के खिलाफ 2 ओवर में 27 रन खर्च किए थे। आरसीबी को उस मैच में 69 रन की शिकस्‍त मिली थी। सैनी ने अब तक दो टेस्‍ट, सात वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और कुल 23 अंतरराष्‍ट्रीय विकेट लिए हैं।