RCB vs GT मुकाबले से पहले अंडर-19 टीम की खिलाड़ी ने विराट कोहली से की खास मुलाकात, सामने आई तस्वीरें

सौम्या तिवारी और विराट कोहली (photos: Instagram)
सौम्या तिवारी और विराट कोहली (photos: Instagram)

Saumaya Tiwari met Virat Kohli: आईपीएल 2024 के 52वें मुकाबले आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले से पहले अंडर-19 टीम की खिलाड़ी सौम्या तिवारी (Soumya Tiwari) ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से खास मुलाकात की, जिसके बाद वो काफी उत्साहित नजर आईं।

Ad

सौम्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें साझा की, जिसमें वो कोहली के साथ दिख रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,

क्या यह भी वास्तविक है?
Ad

तस्वीरों में विराट कोहली को सौम्या की कैप पर साइन करते हुए भी देखा जा सकता है। इस दौरान किंग कोहली ने युवा क्रिकेटर को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

गौरतलब हो कि सौम्या पिछले लम्बे से क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म करती आ रही हैं। उनके पास लीडरशिप का भी अच्छा-खासा अनुभव है। उन्होंने सेंट्रल जोन अंडर-16 और मध्यप्रदेश की अंडर-19 टीम की कप्तानी की हुई है। 2023 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम को ख़िताब जिताने में सौम्या ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

गुजरात टाइटंस के विरुद्ध अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी आरसीबी

फाफ डू प्लेसी की टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपना पिछले मुकाबला गुजरात टाइटंस के विरुद्ध ही खेला था। उस मुकाबले में गुजरात की टीम ने बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 201 रनों का टारगेट रखा था, जिसे उसने विल जैक्स (100*) की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत 16 ओवरों में महज 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। कोहली के बल्ले से भी 44 गेंदों में नाबाद 70 रनों की अहम पारी निकली थी। इस सीजन में यह आरसीबी की तीसरी जीत रही थी।

आरसीबी को अगर टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है, तो उसे आज के मैच में भी गुजरात को शिकस्त देनी होगी। आरसीबी के बल्लेबाजी यूनिट ने अब तक अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है। अब गेंदबाजी यूनिट को भी इसमें योगदान देने की जरूरत है।

दूसरी तरफ, गुजरात की टीम ने अब तक खेले 10 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है और उसे भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब अपने बाकी सभी मुकाबले जीतने की जरूरत है। शुभमन गिल एन्ड कंपनी जीत की पटरी पर लौटने की पूरी कोशिश करेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications