उमेश यादव ने शादी की दसवीं सालगिरह पर पत्नी तान्या को रोमांटिक अंदाज में किया विश, साझा की चुनिंदा तस्वीरें 

Picture Courtesy: Umesh Yadav Instagram
Picture Courtesy: Umesh Yadav Instagram

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) और तान्या की शादी को आज 10 वर्ष पूरे हो हुए। इस खास मौके पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश ने बेहद रोमांटिक अंदाज में अपनी पत्नी को इसकी शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ चुनिंदा तस्वीरें शेयर की जिसके साथ उमेश ने एक प्यारा सन्देश भी लिखा है।

Ad

बता दें कि उमेश और तान्या ने 29 मई, 2013 को शादी रचाई थी और यह कपल दो बेटियों के माता-पिता हैं। सोमवार को यह जोड़ी अपनी शादी की दसवीं सालगिराह सेलिब्रेट कर रही है। इस मौके पर 36 वर्षीय उमेश ने तान्या को विश करने के लिए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारा पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने तान्या और अपनी बेटी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा की। जिसके कैप्शन में उमेश ने लिखा,

दस साल केवल शुरुआत है। मेरी प्यारी पत्नी, मेरे जीवन में इतना प्यार और आनंद लाने के लिए धन्यवाद। आप मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखती हैं और मेरे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। हैप्पी एनिवर्सरी, माय डार्लिंग। एक सालगिरह अपने आप में अनूठे दिन और आपके और मेरे बीच के प्यार और संबंध का सम्मान करने का एक मौका है।
Ad

गौरतलब है कि उमेश की इस पोस्ट पर फैंस अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट्स के जरिये उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक हो। भगवान आपके परिवार को आशीर्वाद दे।

बता दें कि उमेश यादव अभी हाल ही में आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स की और से खेलते हुए नजर थे, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। 16वें सत्र में उमेश ने 8 मैच खेले जिसमें वह सिर्फ एक विकेट हासिल कर पाए थे। दाएं हाथ के अनुभवी गेंदबाज उमेश अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए इंग्लैंड में अपनी तैयारी में व्यस्त है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications