U19 WC 2024 : प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए इन खिलाड़ियों के बीच होगी जंग, आईसीसी ने जारी की लिस्ट 

India v South Africa: Semi Final - ICC U19 Men
खिताब से एक कदम दूर है भारतीय टीम

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Under-19 World Cup 2024) अब अपने अंतिम मोड़ पर पहुंच चुका है। 11 फरवरी को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेला जाएगा है। इस साल फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उन शॉर्ट लिस्ट हुए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। जिनके बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की जंग होने वाली है।

Ad

आईसीसी द्वारा जारी लिस्ट में कुल आठ खिलाड़ियों को चुना गया है। इसमें भारतीय टीम से तीन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में अफ्रीकी तेज गेंदबाज केव्ना मफाका का नाम पहले नंबर पर है। इस युवा गेंदबाज ने सेमीफाइनल तक 21 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने इस सीजन तीन बार फाइफर अपने नाम किये थे। एक सीजन में ऐसा करने वाले वह पहले गेंदबाज हैं।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उबैद शाह ने इस सीजन 18 विकेट अपने नाम किए थे। वह भी इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं। तीसरे नंबर पर भारतीय फिरकी गेंदबाज सौमी पांडे का नाम है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 2.44 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए हैं।

चौथे नंबर पर मुशीर खान हैं। उनका बल्ला अब तक जमकर चला है। दो शतक की मदद से वह अब तक 338 रन बना चुके हैं। पांचवें नंबर पर कैरेबियाई बल्लेबाज ज्वेल एंड्रयू का नाम है। उन्होंने 207 रन वर्ल्ड कप में बनाए हैं।

छठे नंबर पर कंगारू टीम के कप्तान ह्यूज वेबेगन का नाम है। उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप के इस सीजन में 256 रन बनाए हैं। सातवें नंबर पर भारतीय टीम के बल्लेबाज उदय सहारन का नाम है। वह इस टूर्नामेंट में 389 रन बना चुके हैं। आईसीसी द्वारा चुने गए आखिरी और आठवें बल्लेबाज स्टीव स्लोक हैं। उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 228 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications