USA vs CAN : कनाडा के गेंदबाज ने T20 World Cup इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर डाला, स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ अनचाही लिस्ट में शामिल

गॉर्डोन को एक ओवर में पड़े 33 रन
गॉर्डोन को एक ओवर में पड़े 33 रन

USA vs CANADA 1ST Match, Most runs in an over record: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज आज हो चुका है। यूएसए और कनाडा के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला गया। कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रनों के मुश्किल लक्ष्य मेजबान अमेरिका के सामने रखा। इस कठिन लक्ष्य को अमेरिका के बल्लेबाजों ने आसानी के साथ हासिल कर लिया है। यूएसए की तरफ से आरोन जोन्स और एंड्रीज गोज ने तूफानी अर्धशतक जमाये और अपनी टीम को पहली जीत दिलाई।

Ad

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर

195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका ने धीमी शुरुआत की और 6.3 ओवर में पहले 2 विकेट मात्र 42 के स्कोर पर गंवा दिए लेकिन यहां से कि जोन्स और एंड्रीज गोज ने मिलकर तूफानी शतकीय साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 58 गेंद पर 131 रन जोड़े और अपनी टीम को जीत के करीब ला खड़ा किया। गोज ने 46 गेंद पर 65 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। अमेरिकी पारी के दौरान 14वें ओवर में गोज और जोन्स ने 33 रन बटोरे। कनाडा की तरफ से यह ओवर जेरेमी गॉर्डन ने किया जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके खाये। इसके अलावा उन्होंने इस ओवर में 3 वाइड और 2 नो बॉल भी फेंकी।

ओवर की शुरुआत में गॉर्डन ने वाइड फेंकी उसके बाद गोज ने छक्का और चौक जड़ा। लगातार दो बाउंड्री खाने के बाद गॉर्डन ने एक वाइड फिर से फेंकी और दो लगातार नो बॉल डाली। आरोन जोन्स ने फ्री हिट का फायदा उठाया और एक और छक्का जमाया। अंतिम 2 बॉल पर गोज ने पहले छक्का जड़ा और फिर चौका लगाकर 33 रन ओवर में जड़े।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का यह दूसरा सबसे महंगा ओवर रहा। इससे पहले वर्ल्ड टी20 2007 में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जड़ 36 रन बनाए थे। यूएसए ने 195 के लक्ष्य को 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया आरोन जोन्स ने 40 गेंद पर 94 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 10 छक्के शामिल रहे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications