उस्मान ख्वाजा का भारत में बड़ा कीर्तिमान, एक पारी में किया सबसे ज्यादा गेंदों का सामना

India v Australia - 4th Test: Day 1
India v Australia - 4th Test: Day 2

अहमदाबाद में चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia) ने पहली पारी में मजबूत बल्लेबाजी की और 480 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है। मेहमान टीम के लिए इतना बड़ा स्कोर खड़े करने में सबसे बड़ा योगदान सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का रहा। उन्होंने 180 रनों की एक मैराथन पारी खेली जिसमें उन्होंने 422 गेंदों का सामना किया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के रूप में उस्मान ख्वाजा ने भारत में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर लिया है उनकी इस बेहतरीन पारी में 21 चौके शामिल रहे।

Ad

उस्मान ख्वाजा से पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पूर्व बल्लेबाज ग्राहम यलऑप (Graham Yallop) ने सबसे ज्यादा 392 गेंदों का सामना एक पारी के दौरान किया था। ग्राहम यलऑप ने साल 1979 में भारत के खिलाफ खेलते हुए कोलकाता के ईडन गार्डंस में 167 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 392 गेंदों का सामना किया था। हालांकि उनके इस रिकॉर्ड के करीब ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान स्टीव स्मिथ (Steven Smith) पहुंचे थे, जिन्होंने साल 2017 में रांची टेस्ट मैच के दौरान एक पारी में 361 गेंदों का सामना किया था। उन्होंने 178 रनों नाबाद पारी खेली थी।

उस्मान ख्वाजा को 100 टेस्ट मैचों की श्रेणी में होना चाहिए - हेडन

उस्मान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 59 मैच खेले हैं। उनके करियर में काफी उतार चढ़ाव भी आये हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज हेडन का मानना है कि ख्वाजा को अभी 100 टेस्ट मैचों की श्रेणी में होना चाहिए था उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'उस्मान ख्वाजा को 100 टेस्ट मैचों की श्रेणी में होना चाहिए। उन्होंने 59 टेस्ट मैच खेले हैं, मुझे लगता है कि वह 40 टेस्ट पीछे हैं, और यह उनकी खराब बॉडी लैंग्वेज के कारण है। वह मार्क वॉ जैसे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications