टीम इंडिया में न चुने जाने के बाद भारतीय खिलाड़ी का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर शेयर की स्टोरी, बाद में की डिलीट

2024 IPL Final - Kolkata Knight Riders v Sunrisers Hyderabad
वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल 2024 में 15 मैच में 21 विकेट झटके थे

Varun Chakravarthy Shares Emotional Instagram Story now deleted: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अपने बदलाव के चरण में चल रही है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और कई दिग्गज खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी दौर में है। ऐसे में बीसीसीआई ने भविष्य का सोचते हुए कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह देने का विचार किया है। दरअसल, भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 सीरीज खेलने के लिए जाएगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है और कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार टीम में जगह मिली। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिन्होंने कई महीनों और साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिनका प्रदर्शन हाल ही में बेहतरीन रहा लेकिन वो जगह बनाने से चूक गए

Ad

इन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का रहा, जिनका प्रदर्शन आईपीएल 2024 में बेहतरीन रहा था। इसके बावजूद वरुण को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई। टीम इंडिया में न चुने जाने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने पहला रिएक्शन सोशल मीडिया पर दिया। वरुण चक्रवर्ती ने इन्स्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की और उन्होंने एक लाइन में अपना दुःख दर्शाया। वरुण ने अपनी स्टोरी में लिखा कि, 'काश मेरे पास एक पीआर एजेंसी होती।' हालांकि उन्होंने इस स्टोरी में दुःख भरी मुस्कान का इमोजी शेयर किया है। सोशल मीडिया पर उनका यह रिएक्शन वायरल होने के बाद वरुण ने स्टोरी को डिलीट कर दिया।

Ad

हालांकि उन्होंने स्टोरी को क्यों डिलीट किया इसको लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन वरुण की स्टोरी से यह समझा जा सकता है कि उन्हें भारतीय टीम में जगह न मिल पाने का दुःख है। बता दें कि टीम इंडिया में स्पिन विभाग में वॉशिंटन सुन्दर और रवि बिश्नोई का चयन हुआ है। टीम इंडिया के कप्तान के रूप में शुभमन गिल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications