वेंकटेश प्रासद ने आकाश चोपड़ा का पुराना वीडियो किया लाइक, सुनील शेट्टी की तारीफ करते आ रहे थे नजर 

केएल राहुल के फॉर्म को लेकर चोपड़ा और प्रसाद में बहस जारी है
केएल राहुल के फॉर्म को लेकर चोपड़ा और प्रसाद में बहस जारी है

इस समय केएल राहुल (KL Rahul) की फॉर्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कई दिग्गज राहुल को टीम से बाहर करने के पक्ष में हैं जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) का नाम भी शामिल है। वहीं कुछ पूर्व खिलाड़ी दाएं हाथ के बल्लेबाज को टीम में बने रहने की सलाह दे रहे हैं। इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का नाम शामिल है। जो कि आंकड़ों के जरिये राहुल को सपोर्ट कर रहे हैं। राहुल को लेकर चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद के बीच ट्विटर पर वॉर छिड़ी हुई है।

Ad

इस बीच सोशल मीडिया पर चोपड़ा का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वो बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में आकाश ने सुनील शेट्टी को अपना मेंटॉर, बड़ा भाई और फादर लाइक फिगर बताया है। वेंकटेश ने चोपड़ा के इस वीडियो क्लिप वाले ट्वीट को लाइक किया है। बता दें कि हाल ही में केएल राहुल ने सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से शादी की थी और वो उनके दामाद बने हैं। यह वीडियो क्लिप मई 2020 का है जिसमें सुनील शेट्टी, आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल हुए थे।

Ad

गौरतबल है कि आकाश चोपड़ा ने राहुल के SENA देशों में उनके आंकड़ों को दिखाते हुए एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था और प्रसाद की तीखी आलोचना को एक व्यक्तिगत एजेंडा बताया था। वहीं प्रसाद राहुल के लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर उन्हें टीम से बाहर करने के समर्थन में हैं। इसके बाद, चोपड़ा ने प्रसाद को अपने यूट्यूब चैनल पर आमने-सामने बातचीत के लिए बुलाया। हालाँकि, प्रसाद ने यह कहते हुए विनम्रता से मना कर दिया कि उन्होंने अपनी बात कह दी थी और कुछ और कहने की जरूरत नहीं है। पूर्व क्रिकेटरों के बीच ट्विटर पर जारी यह बहस अभी भी खत्म नहीं हुई है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications