खराब फिटनेस के चलते अजीबोगरीब तरीके से रनआउट हुआ वेस्टइंडीज का बल्लेबाज, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक 

Photo Courtesy: CPL T20 Snapshots
Photo Courtesy: CPL T20 Snapshots

वेस्टइंडीज टीम (West Indies Cricket Team) के ऑलराउंडर रकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो वह अपने मोटापे की वजह से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) में रकीम कॉर्नवाल का अपनी खराब फिटनेस की वजह से रन आउट होना चर्चा का विषय बन गया है।

Ad

दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग में रकीम कॉर्नवाल बारबाडोस रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं। टूर्नामेंट के दूसरे मैच में सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ खेलते हुए रकीम कॉर्नवाल पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए। मैच में सलामी बल्लेबाजी करने उतरे कॉर्नवाल ने पहले गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की तरफ खेला। वहां, फील्डिंग कर रहे क्रिस सोल ने मिस फील्ड की और गेंद उनके हाथों से छिटक गई।

इस दौरान 30 वर्षीय कॉर्नवाल और काइल मेयर्स ने रन चुराने का फैसला किया। फील्डर ने गेंद उठाया और विकेट की तरफ थ्रो कर दिया और धीरे-धीरे भागने के कारण कॉर्नवाल क्रीज से काफी दूर रह गए। वह रन चुनाने के लिए भी जॉगिंग करने की तरह भाग रहे थे। इसपर कमेंटेटर्स भी हंस पड़े जिस समय कॉर्नवाल आधी क्रीज पर थे, उस समय मेयर्स बल्लेबाजी छोर तक पहुंच चुके थे। 143 किलो वजनी कॉर्नवाल के इस तरीके से रन आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

सेंट लूसिया ने बारबाडोस रॉयल को 54 रनों से हराया

वहीं, इस मैच में फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली सेंट लूसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में डू प्लेसी (46) और सीन विल्लियम्स (47) की तूफानी पारियों की मदद से 6 विकेट खोकर 201 रन बनाये। जवाबी पारी में बारबाडोस की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट गंवाकर 147 रन ही बना पाई।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications