विराट कोहली की बल्‍लेबाजी से बेहद प्रभावित हुए टीम इंडिया के बैटिंग कोच, किया बड़ा खुलासा

विराट कोहली ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट में धैर्य दिखाते हुए अर्धशतक जमाया
विराट कोहली ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट में धैर्य दिखाते हुए अर्धशतक जमाया

भारतीय टीम (India Cricket Team) के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ पहले टेस्‍ट में 76 रन की पारी खेली। कोहली ने 182 गेंदों में 5 चौके की मदद से 76 रन बनाए थे। डोमिनिका की पिच पर स्पिनर्स के लिए काफी मदद मौजूद थी। कोहली ने अपनी आक्रमकता को काबू किया और इसका नतीजा यह निकला कि पहली बाउंड्री उन्‍होंने 81वीं गेंद पर जमाई। इसके बाद अगली 43 गेंदों में उन्‍होंने दूसरी बाउंड्री नहीं जमाई थी।

Ad

कोहली की पारी पर भारतीय टीम के बल्‍लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने प्रतिक्रिया दी है। राठौड़ ने बताया कि वो कोहली की पारी से बेहद प्रभावित हुए। कोहली हालांकि, शतक नहीं जमा सके और कोर्नवॉल की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

विक्रम राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'विराट कोहली ने बहुत अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। बल्‍लेबाजी कोच के रूप में मेरा मानना है कि क्रिकेट परिस्थितियों के हिसाब से ढलने के बारे में है। एक तरह का खेल खेलना एक बात है। कोहली आक्रामक हैं और गेंदबाजों पर हावी रहना पसंद करते हैं, लेकिन अच्‍छा खिलाड़ी वो है जो अपना खेल बदले। कोई स्थिति के हिसाब से खेले और टीम की जरुरतों को देखते हुए खेले। वो ही टीम के लिए बेहतर खिलाड़ी है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'विराट कोहली की यह सबसे बड़ी क्‍वालीटी है। वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो विभिन्‍न प्रारूपों को अलग अंदाज में खेलते हैं। वो स्थिति के मुताबिक अपने खेल को बदलते हैं और कई बार ऐसा करके दिखा चुके हैं। डोमिनिका में पिच से गेंद काफी टर्न हो रही थी। जब वो बल्‍लेबाजी करने उतरे तो गेंद काफी स्पिन हुई और अच्‍छा उछाल भी मौजूद था।'

विक्रम राठौड़ ने साथ ही कहा, 'बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ कोहली जिस तरह डिफेंस कर रहे थे, वो कई युवाओं के लिए सीख है कि जब गेंद आपसे दूर जा रही हो तो कैसे खेलना है। जिस तरह कोहली गेंद को डिफेंड कर रहे थे और अपनी पारी को आगे बढ़ाया, वो देखने में बहुत अच्‍छा लगा। जिस सोच के साथ कोहली खेल रहे थे, उससे लग रहा था कि वो शतक जरूर बनाएंगे।'

बता दें कि भारतीय टीम ने पहला टेस्‍ट एक पारी और 141 रन के विशाल अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्‍ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्‍पेन में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications