विराट कोहली ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, टीम इंडिया के T20 World Cup चैंपियन बनते ही लिया बड़ा फैसला

South Africa v India: Final - ICC Men
South Africa v India: Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

Virat Kohli T20I Retirement: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और रनमशीन विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर इतिहास रचा। इस ऐतिहासिक जीत में 76 रन की शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली ने कहा अब युवाओं की बारी है और यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था।

Ad

विराट कोहली ने क्या कहा?

इतना ही नहीं विराट कोहली ने मैच के बाद यह भी बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया के लिए यह उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला था। विराट कोहली ने यह भी कहा कि यह अब अगली जनरेशन के लिए समय आ गया है। वहीं उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि उनके जैसा इंसान जो 9 वर्ल्ड कप खेला, वह इस जीत को डिजर्व करते थे। हम कप जीतना चाहते थे और हमने जीत लिया।

Ad

कैसा रहा विराट कोहली का टी20 करियर?

विराट कोहली ने भारत के लिए अपने करियर में कुल 125 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। उनके नाम 4188 रन दर्ज हुए और वह इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उनसे ऊपर बस भारत के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा हैं। विराट ने इस फॉर्मेट में 48.6 की औसत और 137 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 38 अर्धशतक दर्ज हैं।

Ad

आईपीएल खेलने पर सस्पेंस!

विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। अब सबसे बड़ा सवाल फैंस के जहन में यह होगा कि वह 2025 में आईपीएल में अपनी टीम आरसीबी के लिए खेलेंगे या नहीं। विराट कोहली ने निश्चित ही अपने वनडे और टेस्ट करियर को आगे ले जाने के लिए यह फैसला किया है। विराट कोहली आईपीएल में भी लगातार 2008 से 2024 तक आरसीबी का हिस्सा रहे हैं। अब उनके आईपीएल करियर को लेकर भी आने वाले दिनों में अपडेट सामने आ सकता है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications