टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को मॉडर्न क्रिकेट में महानतम बल्लेबाज आँका जाता है। ऐसे में उन्हें 'ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम' (GOAT) का भी दर्जा दिया जाता है। क्रिकेट जगत में कई पूर्व खिलाड़ी और सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें इस प्रकार की उपाधि देते हुए नजर आते है। लेकिन हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस उपाधि से अपना नाम हटाते हुए दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को यह उपाधि दी है, जिसमें भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वेस्टइंडीज (West Indies) के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रहे सर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) का नाम शामिल है।स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में उनसे कहा गया कि क्रिकेट जगत में उन्हें GOAT की उपाधि दी जाती है। जिसपर विराट कोहली ने सन्दर्भ में अपने विचार रखे और कहा कि, 'नहीं, मैं अपने आप को क्रिकेट का GOAT नहीं समझता हूँ। मेरे अनुसार इस उपाधि के लिए दो ही खिलाड़ियों के नाम होने चाहिए, जिसमें सचिन तेंदुलकर और विवियन रिचर्ड्स का नाम है। आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपना क्रिकेट करियर सचिन तेंदुलकर को देखकर ही शुरू किया था और विवियन रिचर्ड्स के वे हमेशा से मुरीद रहें हैं। Sportskeeda@SportskeedaVirat Kohli disagrees with the GOAT claims #India #netherlands #indvsned #t20worldcup164271312Virat Kohli disagrees with the GOAT claims 👑#India #netherlands #indvsned #t20worldcup https://t.co/6G4hqPpRGaऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 विश्व कप के पहले दो मैचों में विराट कोहली ने शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली है। पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 53 गेंदों पर 82 रनों की अहम व मैच जिताऊ पारी खेली, तो आज नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने फिर से 62 रनों की नाबाद और ठोस पारी खेली। उनके इस शानदार फॉर्म से टीम इंडिया की बल्लेबाजी को काफी मजबूती मिली है, जिससे टूर्नामेंट की शुरुआत बेहतरीन तरीके से हुई है और पहले दो मैचों में जीत के साथ टीम इंडिया ने आगाज़ किया है। अंक तालिका में चार अंकों के साथ भारतीय टीम अपने ग्रुप में पहले स्थान पर काबिज हो गई है।