सचिन तेंदुलकर से तुलना होने पर विराट कोहली ने कहा - 'मुझे शर्म आती है'

सचिन के 100 शतक के रिकॉर्ड से कोहली 25 शतक दूर हैं
सचिन के 100 शतक के रिकॉर्ड से कोहली 25 शतक दूर हैं

विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के मैदान पर जब भी कोई कीर्तिमान को स्थापित करते है तो हमेशा ही उनकी तुलना क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की जाती है। विराट के फैंस तो कई बार आंकड़ों के जरिए विराट को सचिन से बेहतर बताने लगते है, मगर खुद विराट कोहली इस तुलना स इतिफाक नहीं रखते।

Ad

जियो सिनेमा पर एक इंटरव्यू के दौरा पूर्व भारतीय खिलाड़ी राॅबिन उथप्पा से बात करते हुए इस महान बल्लेबाज ने इस तुलना पर अपनी बात रखी है।

सचिन से तुलना पर आती है शर्म – विराट कोहली

भारत के पूर्व कप्तान ने इस इंटरव्यू में कहा कि जब लोग उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करते है तो उन्हें बहुत शर्मिंदगी का एहसास होता है। इस चैंपियन बल्लेबाज ने कहा कि सचिन एक महान खिलाड़ी रहें हैं और उनके लिए हमेशा से प्रेरणा का श्रोत रहे है। कोहली ने कहा,

मैं इस तुलना पर हमेशा हँस देता हूं। उन लोगों को खेल का कोई आइडिया नहीं है। मुझे शर्म आती है जब मेरी तुलना सचिन से होती है, पर मुझे समझ आता है कि ये लोग वो आंकड़े और नंबर कहा से ला रहें हैं। पर वो आंकड़े अलग ही कहानी बयान करते हैं। बचपन में जब एक खिलाड़ी आप पर अपनी छाप छोड़ता है तो वो बहुत ही अलग होता है।

कोहली ने आगे कहा कि सचिन और विवियन रिचर्ड्स की तुलना किसी से भी नहीं होनी चाहिए क्योंकि इन्होंने अपने दौर में खेल में क्रांति लाई। कोहली ने कहा,

सचिन तेंदुलकर हमेशा से ही मेरे लिए एक भावना रहें हैं, अगर आप किसी से भी बात करेंगे तो पता चलेगा कि लोग उन्हें अपना मानते हैं, क्योंकि सभी को उन पर भरोसा और विश्वास है। वो हमेशा एक आराम और प्रेरणा के श्रोत रहे हैं, जब वो रन बनाते थें तो जिंदगी बहुत अच्छी लगती थी।

बता दें कि कोहली सचिन के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड से केवल 3 शतक ही दूर है। कोहली के नाम फिलहाल वनडे में 46 शतक है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications