'अगली बार जब एम्सटर्डम आएंगे तो खाना जरुर खायेंगे' विराट कोहली ने सुरेश रैना के नए रेस्टोरेंट पर दी बधाई

टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने भी सुरेश रैना को रेस्टोरेंट खोलने पर दी बधाई
टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने भी सुरेश रैना को रेस्टोरेंट खोलने पर दी बधाई

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) जिन्हें फैंस मिस्टर आईपीएल भी कहते हैं अब पूरी दुनिया में टी20 लीग खेलते हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने अब रेस्टोरेंट बिजनेस में भी अपना हाथ आजमाया है। भारत के कई खिलाड़ियों की तरह उन्होंने भी एक रेस्टोरेंट खोला है लेकिन वो भारत में नहीं बल्कि नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटर्डम में शुरू किया है। एम्सटर्डम में रैना ने 'रैना इंडियन रेस्टोरेंट' की शुरुआत की है जिसका प्रमुख उद्देश्य दुनिया को भारतीय खाने से रूबरू करवाना है।

Ad

बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना द्वारा रेस्टोरेंट खोले जाने के बाद उनके पूर्व साथी खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें इसके लिए बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि, 'अगली बार जब हम वहां होंगे तो निश्चित रूप से आएंगे और खाना भी खाएंगे।' वहीं, रैना ने अपने इस बिजनेस के बारे में कहा कि मुझे हमेशा से क्रिकेट खेलने का और अच्छे खाने का शौक रहा है। रैना इंडियन रेस्टोरेंट खोलना मेरे लिए एक सपने का सच हो जाने जैसा है। यहाँ पर मैं लोगों को भारत के अलग-अलग स्वाद को चखा सकता हूँ।

विराट कोहली की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
विराट कोहली की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

बता दें कि रैना ने अपने हाथों से बीते दिन रेस्टोरेंट की शुरुआत की इस मौके पर वो खुद किचन में खाना बनाते हुए भी दिखाई दिए। अपने इस बिजनेस के जरिये रैना अपनी एक नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। इसके लिए उनके खास दोस्तों के साथ-साथ उनके फैंस भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिये बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Ad

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने भी सुरेश रैना को रेस्टोरेंट खोलने पर दी बधाई

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के अलावा कई और खिलाड़ियो ने भी सुरेश रैना को रेस्टोरेंट बिजनेस शुरू करने के लिए बधाई दी है। इनमें रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications