Watch Video: विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच को लेकर खोले दिल के राज, कहा- 'एक रात पहले मैं...'

विराट कोहली (Photo Courtesy: AFP)
विराट कोहली (Photo Courtesy: AFP)

Virat Kohli Ist World Cup match: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में बताया कि करियर के पहले वनडे वर्ल्ड कप मैच से पहले उनके दिमाग में क्या चल रहा था। किंग कोहली ने वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच बांग्लादेश के विरुद्ध खेला था। मैच के बारे में बात करते हुए, कोहली ने स्वीकार किया कि वह मैच से पहले नर्वस थे। उन्होंने यह भी बताया कि उस मेगा इवेंट के दौरान वह स्टार-स्टडेड भारतीय टीम में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे।

Ad

मैं झूठ नहीं बोलूंगा मैं काफी नर्वस था- विराट कोहली

स्टार स्पोर्ट्स दिए को दिए इंटरव्यू के दौरान कोहली ने अपने पहले वर्ल्ड कप मैच के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ़ मेरा पहला मैच था और मैं नर्वस था। हाँ, मैं झूठ नहीं बोलूँगा। जब आप वर्ल्ड कप के लिए आते हैं तो हवा में एक अलग तरह का उत्साह होता है और मैं इसे स्पष्ट रूप से महसूस कर सकता था। मैं उस टीम का सबसे युवा सदस्य था और मुझे वर्ल्ड कप के मैच में भारतीय क्रिकेट के इन सभी महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिल रहा था।'

उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए यह निश्चित रूप से एक ऐसा क्षण था जब मैं मैच में जाने से पहले थोड़ा नर्वस था और निश्चित रूप से एक रात पहले मैं भी काफी नर्वस था, लेकिन यह एक अच्छा संकेत भी है क्योंकि आपका शरीर आपको ऐसी स्थिति में प्रवेश करने के लिए तैयार कर रहा है जहाँ आप सतर्क हैं। आप चीजों को हल्के में नहीं ले रहे हैं। मुझे लगता है कि उस घबराहट ने मुझे जागरूक रहने, सतर्क रहने और अपनी योजनाओं को लागू करने में बिल्कुल सटीक होने में मदद की।'

गौरतलब हो कि विराट कोहली अपने पहले ही वर्ल्ड कप मुकाबले में छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे। उन्होंने बगंलादेश के विरुद्ध 83 गेंद में नाबाद 100 रन बनाये थे और टीम इंडिया ने 87 रन से मैच को जीता था। दाएं हाथ का दिग्गज अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान एक्शन में दिखेगा, जिसकी शुरुआत 2 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications