"विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय", भारत के पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर का बयान

विराट कोहली के बल्‍लेबाजी फॉर्म पर अजित अगरकर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
विराट कोहली के बल्‍लेबाजी फॉर्म पर अजित अगरकर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया (India Cricket team) के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) को बहुत जल्‍द बल्‍ले से अपना फॉर्म तलाशना होगा। पूर्व भारतीय कप्‍तान कोहली 2019 से खराब दौर से गुजर रहे हैं।

Ad

उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ डे/नाइट टेस्‍ट में आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय शतक जमाया था। वनडे की बात करें तो कोहली ने पिछली 8 पारियों में छह अर्धशतक जमाए हैं।

अगरकर ने कहा, 'दिन के अंत में आप केवल उतने ही सफल होते हैं जितने कि आपकी टीम और यदि आप नहीं जीतते हैं, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप मैदान पर कितने महान खिलाड़ी हैं। हम पहले विभिन्न संयोजनों के बारे में बात करते हैं। विराट कोहली एक महत्वपूर्ण कारक होंगे, क्योंकि वह जिस तरह के खिलाड़ी हैं, लेकिन इस समय वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं हैं और जितनी जल्दी वह अपने फॉर्म में आएंगे, उससे रोहित शर्मा के लिए चीजें को मैनेज करना आसान हो जाएगा।'

अगरकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर गेम प्लान शो में कहा, 'विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय है, लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह कैसे खिलाड़ी हैं। इसलिए उम्मीद है कि वह जल्द ही अपना फॉर्म पा लेंगे।'

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि विराट कोहली खुद को पूरी तरह झोंक नहीं रहे हैं। उन्‍होंने कहा, 'निजी तौर पर लगता है कि आपको उन 50 रन को 100 में तब्‍दील करना चाहिए। विराट कोहली खराब दौर से नहीं गुजर रहे हैं। हां आप जिसे बल्‍लेबाजी करते हुए देख रहे हैं, वो विराट कोहली जैसा नहीं लगता।'

चोपड़ा ने आगे कहा, 'वो हावी नहीं हो रहा। वो थोप नहीं रहा है। वह रन बना रहा है जो कि हर महान खिलाड़ी करते हैं। हमने राहुल और सचिन को ऐसा करते देखा है, जो रन बना सकते हैं। मगर वो विराट कोहली हैं। वह रन बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि हावी होकर खेलने वालों में से हैं। मगर विराट का वो रूप नजर नहीं आ रहा है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications