तिरुवनन्तपुरम में खेले गए भारत और श्रीलंका वनडे सीरीज (IND v SL) के आखिरी मैच में टीम इंडिया (Team India) ने 317 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत हासिल की। इस जीत के नायक पूर्व कप्तान विराट कोहली और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल रहे। इन दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में शतक बनाये और भारत को एक विशाल स्कोर तक पहुँचाया। विराट कोहली को उनकी 166 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया, तो शुभमन गिल का 116 रनों का योगदान भी अहम रहा। मैच खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई ख़ास बातचीत का एक वीडियो दर्शकों के साथ साझा किया है।वीडियो की शुरुआत में शुभमन गिल ने विराट कोहली को उनके बेहतरीन प्रदर्शन और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज को लेकर सवाल किया, जिसपर विराट कोहली ने कहा कि, 'मेरे लिए साल की एक बेहतरीन शुरुआत रही है। मैंने पहले भी सूर्यकुमार यादव को बताया था कि कई साल हो गए थे इस तरह की अच्छी शुरुआत मिले। मैं खुश हूँ कि वर्ल्ड कप के साल में मुझे इस तरह की लाजवाब शुरुआत मिली है। मुझे पता है मैं निरंतरता से प्रदर्शन कर सकता हूँ। मेरे अच्छे प्रदर्शन से टीम को भी अहम योगदान मिल रहा है और आप सभी बल्लेबाज भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।' शुभमन गिल ने तीसरे मैच में लम्बी पारी खेलने पर कही बड़ी बातइसके बाद विराट कोहली ने शुभमन गिल से उनकी बल्लेबाजी को लेकर पूछा कि पहले दो मैच में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन शतक नहीं बना और अब इस मैदान पर बना दिया, तो कैसा लग रहा है। कोहली के इस सवाल पर शुभमन गिल ने कहा कि, 'पहले दो मैच में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना पाया था जिससे मुझे निराशा हुई। लेकिन मैंने इस मुकाबले से पहले सोचा था कि अगर अच्छी शुरुआत होती है, तो मैं लम्बा जाने की कोशिश करूँगा और जब आपके साथ साझेदारी तो आपने मैच का रुख ही बदल दिया था।BCCI@BCCI.@imVkohli & @ShubmanGill reflect on the efforts put behind the scenes, courtesy this trio of throwdown specialists You wouldn't want to miss this sneak peek into #TeamIndia's backstage heroes - By @ameyatilakSpecial Feature #INDvSLbit.ly/3Xv5lk0264712218.@imVkohli & @ShubmanGill reflect on the efforts put behind the scenes, courtesy this trio of throwdown specialists 👏 👏You wouldn't want to miss this sneak peek into #TeamIndia's backstage heroes 👍 👍 - By @ameyatilakSpecial Feature 🎥 🔽 #INDvSLbit.ly/3Xv5lk0 https://t.co/zY0g2pjJHI