भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लंदन में अपनी छुट्टियां बिताना पसंद है। वेस्टइंडीज दौरे (WI vs IND) से पहले टीम इंडिया को लगभग एक महीने का ब्रेक मिला हुआ है और इस समय कोहली लंदन में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपना ब्रेक एन्जॉय कर रहे हैं।29 जून, गुरुवार को 34 वर्षीय विराट कोहली लंदन की सड़कों पर टहलते हुए नजर आये। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग की टी-शर्ट, उसके ऊपर काले रंग का स्वेटर और नीचे भूरे रंग की पैंट के साथ सफेद जूते पहन रखे थे और उनके हाथों में एक बैग भी था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से विराट कोहली लंदन में हैं। उन्होंने हाल ही में एम्सटर्डम का भी दौरा किया था।आप भी देखें यह तस्वीर:Akshat@AkshatOM10Virat Kohli roaming at London Streets today's morning. 🥹🤍4330147Virat Kohli roaming at London Streets today's morning. 🥹🤍 https://t.co/7RQXozahy2बता दें कि इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 254 मिलियन फॉलोवर्स हैं और पूरी दुनिया में उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है। विराट कोहली ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि भारत में उन्हें सड़कों पर पैदल घूमे हुए कई साल हो गए हैं। आईपीएल 2023 के दौरान स्टारस्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि,मैं भारत में अकेले पैदल नहीं घूम सकता और अपने जीवन में मैं यह चीज काफी मिस करता हूँ। बचपन में हमारे घर के पास की ज्वाला हेरी की में मार्किट अक्सर जाया करता था। वहां जाने के बाद मैं अपनी स्कूटी खड़ी करने के बाद पूरी मार्किट घूमा करता था। अगर ईमानदारी से कहूं तो मुझे अगर कोई 12 घंटे देगा तो मैं सड़कों पर घूमने निकल जाऊंगा। इसमें भी एक अलग तरह का मजा है। इस दौरान आप आसपास की दुकानों पर जाकर शॉपिंग कर सकते हैं, सड़कों के किनारे लगी दुकानों पर खड़े होकर मनपसंद चीज़ें खा सकते हो। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान हो चुका है। दिग्गज बल्लेबाज कोहली को दोनों टीमों में चुना गया है। वह जल्द आगमी दौरे के लिए अपनी तैयारी शुरू करेंगे।