विराट कोहली से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक कोरोमंडल ट्रेन हादसे पर व्यक्त किया अपना दुख, जानिए क्या कहा

कोरोमंडल ट्रेन हादसे पर क्रिकेटर्स ने जताया दुख
कोरोमंडल ट्रेन हादसे पर क्रिकेटर्स ने जताया दुख

ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में भिड़ गयी। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और उसके कई कोच मालगाड़ी पर चढ़ गए। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस भयंकर हादसे में 233 लोगों की जान चली गई है। वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं इस घटना पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) तक सभी ने दुख जताया है। सभी स्टार क्रिकेटर्स ने इस घटना को भयावह बताया है और हादसे का शिकार हुए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की है।

Ad

विराट कोहली से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक सभी हादसे पर जताया दुख

कोरोमंडल ट्रेन हादसे पर दुख जताते हुए भारत के दिग्गज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कहा कि ‘ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ। मेरे विचार और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Ad

वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा कि ‘ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस से जुड़े इस दुखद ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना’।

Ad

हरभजन सिंह ने लिखा कि ‘ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक अन्य पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई रेल दुर्घटना के बारे में जानकर दुख हुआ। विचार और प्रार्थना उन लोगों के परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने निकट और प्रियजनों को खो दिया। मैं रेल मंत्रालय और सरकार ने लोगों को जल्द से जल्द बचाने की अपील करता हूं।

Ad

युवराज सिंह ने कहा कि ‘मैं उन सभी के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने #ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में अपनी जान गंवाई, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए मेरी प्रार्थना’।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications