सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई फोटो या वीडियो वायरल (Viral Video) होने लगता है। लोग किसी भी फोटो या वीडियो को इतना प्यार देते है कि वो उस दिन का ट्रेंडिंग टॉपिक बन जाता है। ऐसा ही हाल ही में एक अनोखा लेकिन मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने भी इस वीडियो को अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया। इस वीडियो में गन्नू नाम का हाथी क्रिकेट खेलता हुआ नजर आ रहा है। गन्नू नामक इस हाथी ने सभी गेंदों पर शानदार शॉट खेले, जिसकी वाहवाही पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है। सहवाग के अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भी ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए बड़ी बात कही। View this post on Instagram A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag)वीरेंदर सहवाग ने गन्नू (Gannu) का यह वायरल वीडियो इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा कि कवर्स के ऊपर से इनसाइड आउट शॉट खेलते हुए। हाथी का आँखों का तालमेल जबरदस्त नजर आ रहा है। क्लासिक बल्लेबाजी कर रहे है गन्नू। वीरेंदर सहवाग द्वारा अपलोड किये गए इस वीडियो पर हरभजन सिंह ने भी तारीफ़ करते हुए कमेन्ट किया। भारत के दिग्गज स्पिनर ने कमेन्ट करते हुए वाह... वाह... वाह... लिखा है। सहवाग समेत क्रिकेट जगत में भी यह वीडियो अचंभित करने वाला है। गन्नू ने सभी शॉट ऑफ साइड में खेले, हालांकि उनसे कुछ गेंदें नहीं लगी लेकिन क्रिकेट खेलने में यह हाथी उस्ताद निकला।यह भी पढ़ें - क्रिस गेल का नया गाना मचा रहा है धूम, सोशल मीडिया पर किया जा रहा है पसंदSurely the Elephant has an English passport !! https://t.co/scXx7CIZPr— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 8, 2021इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान और मौजूदा कमेंटेटर माइकल वॉन ने भी इस वीडियो को पसंद करते हुए ट्विटर पर शेयर किया। माइकल वॉन ने लिखा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि इस हाथी के पास जरुर इंग्लिश पासपोर्ट होगा, जिसपर भारतीय दर्शकों ने उनकी चुटकी लेते हुए बहुत सारे कमेन्ट किये। एक दर्शक ने तो कह दिया कि आपको यहाँ पिच को जिम्मेदार ठहराना चाहिए। माइकल वॉन, वीरेंदर सहवाग और हरभजन सिंह को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है साथ ही सोशल मीडिया पर गन्नू के शॉट को लोगो का प्यार मिल रहा है।