भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सहवाग अक्सर अपने ट्वीट के लिए चर्चा में बने रहते हैं। दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सहवाग अब आदिपुरुष फिल्म पर किये अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं।दरअसल, आदिपुरुष को रिलीज़ हुए एक सप्ताह हो गया है। रामायण के ऊपर बनी इस फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन ने मुख्य भूमिका निभाई है। रिलीज़ के बाद से ही यह फिल्म सोशल मीडिया पर अपने डायलॉग और किरदारों के पहनावे के लिए जमकर ट्रोल हो रही है और कई जगह इसका जमकर विरोध भी हो रहा है। फैंस रामायण की गलत व्याख्या, हॉलीवुड फिल्मों के सीन कॉपी करने और रामायण के ऐतिहासिक किरदारों की वेशभूषा को लेकर फिल्म का मजाक बना रहे हैं।अब वीरेंदर सहवाग ने भी फिल्म को देखने के बाद इस पर चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने प्रभास की ब्लॉकबस्ट फिल्म बाहुबली से के डायलॉग के साथ आदिपुरुष के बारे में अपने विचार साझा किए हैं। सहवाग ने मजाक में अपने ट्वीट में लिखा,आदिपुरुष देखकर पता चला कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था।Virender Sehwag@virendersehwagAdipurush dekhkar pata chala Katappa ne Bahubali ko kyun maara tha 583586767Adipurush dekhkar pata chala Katappa ne Bahubali ko kyun maara tha 😀रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 600 करोड़ रूपये के बजट में बनी है। हालाँकि, कमाई के मामले में यह फिल्म अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है।वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो वीरेंदर सहवाग आखिरी बार मार्च में लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दिए थे। टूर्नामेंट में खेले दो मैचों में उनके बल्ले से 42 रन निकले थे। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि वीरेंदर सहवाग भारतीय टीम के अगले मुख्य चयनकर्ता के तौर पर चुने जा सकते हैं। हालाँकि, सहवाग ने इस बात को पूरी तरह से गलत बताया और कहा था कि बोर्ड की तरफ से उनसे इस मुद्दे को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है।