आईपीएल 2023 के बाद भारत के कई स्टार युवा खिलाड़ी इस समय छुट्टियां मना रहे हैं। आए दिन टीम इंडिया के अलग-अलग सितारों की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आ रही है। जिसमें कोई पहाड़ों पर अपने परिवार के साथ समय बिताता नजर आ रहा है। तो कोई अपने घर में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी ही फोटो सामने आई है। इस फोटो वाशिंगटन सुंदर श्रेयस अय्यर के साथ रात के किसी पार्टी में नजर आ रहे हैं। दोनों इस दौरान काफी खुश दिख रहे हैं।वाशिंगटन सुंदर और श्रेयस साथ आए नजरभारतीय टीम के स्टार युवा आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो अपलोड की है। इस फोटो में सुंदर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ किसी पार्टी में शरीक हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इनदोनों के साथ एक शख्स और भी नजर आ रहा है। वाशिंगटन सुंदर द्वारा अपलोड किए गए इस फोटो में अय्यर और सुंदर काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस दौरान वाशिंगटन ने ब्लैक टीशर्ट और और जीन्स पहने हुए नजर आएं। वहीं श्रेयस ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक जीन्स पहना है। फैंस को इन दोनों की तस्वीर काफी अच्छी लग रही है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि वाशिंगटन सुंदर आखिरी बार आईपीएल 2023 के दौरान एक्शन में नजर आए थे। वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे थे। हालांकि आईपीएल के बीच में ही सुंदर चोटिल हो गए थे और उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा था। वहीं अय्यर की बात करें तो अय्यर आईपीएल के पहले से चोटिल चल रहे हैं। इस कारण ही वह आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए थे। हालांकि अब दोनों खिलाड़ी फिट नजर आ रहे हैं। ऐसे में फैंस को यही उम्मीद है कि दोनों भारतीय सितारे जल्द टीम इंडिया में वापसी करेंगे।