भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पिछले कई महीनों से अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को काफी मिस कर रही है। बुमराह चोट के चलते लम्बे समय से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले वर्ष सितम्बर में खेला था। हालाँकि, दाएं हाथ का तेज गेंदबाज अब फिट होने की कगार पर है।बता दें कि 'बूम बूम' बुमराह इन दिनों बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं। ऐसी पूरी उम्मीद है कि वह भारत के आयरलैंड दौरे पर टीम में वापसी करेंगे। टीम इंडिया अगले महीने यानी अगस्त में आयरलैंड का दौरा करेगी, जहाँ दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस बीच बुमराह ने अपने कमबैक को लेकर सोशल मीडिया पर खास वीडियो शेयर किया है। View this post on Instagram Instagram Postदरअसल, मंगलवार को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में नेट्स में गेंदबाजी करते हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी इस पोस्ट में उन्होंने भारतीय टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट को भी टैग किया है। वीडियो के बैकग्राउंड में एक इंग्लिश गाना सुनाई दे रहा है। जिसके बोल इस प्रकार हैं, 'दुनिया को बता दो मैं घर आ रहा हूँ।'मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज बुमराह के इस वीडियो पर फैंस अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं। ज्यादातर फैंस कमेंट्स में उनके जल्दी से फिट होने की कामना कर रहे हैं और उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं।गौरतलब है कि बुमराह की पीठ में बार-बार दर्द की परेशानी सामने आ रही थी। इससे निजात पाने के लिए मार्च में उन्होंने सर्जरी करवाई थी। अब रिहैब के दौरान बुमराह लगातार नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं। अगर वह अगले महीने टीम में वापसी करने में सफल रहते हैं तो यह टीम के लिए बहुत अच्छी खबर होगी। आने वाले महीनों में भारत को एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट्स खेलने हैं और इनमें बुमराह खास रोल अदा कर सकते हैं।