टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद केन विलियमसन ने खास सन्देश के साथ शेयर की तस्वीर, वायरल हुई फोटो 

विलियमसन के न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ी
केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ी

टेस्ट फॉर्मेट में न्यूजीलैंड (New Zealadn Cricket Team) को पहली बार में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जिताने वाले केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। विलियमसन करीब साढ़े छह सालों तक कीवी टीम के टेस्ट कप्तान रहे। दाएं हाथ का यह दिग्गज बल्लेबाज अब सिर्फ वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम की कमान संभालता नजर आएगा। कप्तानी छोड़ने के बाद विलियमसन ने इंस्टाग्राम पर एक खास सन्देश के साथ तस्वीर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है।

Ad

विलियमसन कीवी टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला टीम मैनेजमेंट से बात करने के बाद लिया है। तेज गेंदबाज टिम साउदी टीम के नए टेस्ट कप्तान नियुक्त किये गए हैं। टेस्ट कप्तानी से हटने के बाद 32 वर्षीय दिग्गज ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो टिम साउदी के साथ नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद की है जिसमें दोनों दिग्गज टेस्ट मेस पकड़े नजर आ रहे हैं।

तस्वीर शेयर करते हुए केन विलियमसन ने कैप्शन में लिखा,

पिछले साढ़े छह वर्षों में न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात रही है। इस भूमिका ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मैं कई अनुभवों के लिए आभारी हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यह सही समय है जब कोई और आगे आए और टीम को आगे ले जाए। इस भूमिका में मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए शिखर बना हुआ है और मैं आगे की राह पर टिम और टीम की मदद करने के लिए उत्सुक हूं।
Ad

टेस्ट में विलयिमसन की कप्तानी का रिकॉर्ड

केन विलियमसन ने साल 2016 में पहली बार न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। उनके नेतृत्व में कीवी टीम ने 40 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 22 में उनकी टीम जीती है जबकि 10 में हार का सामना किया है। इनके अलावा आठ मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications