अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) में MI न्यूयॉर्क ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। 16 जुलाई, रविवार को खेले गए मैच में एमआई ने लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स (LA Knight Riders) के विरुद्ध 105 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपनी कप्तानी और गेंदबाजी से तो रंग जमाया ही, इसके साथ ही बीच मैदान पर उनके अनोखे जश्न का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।दरअसल, नाइटराइडर्स की पारी का दसवां ओवर किरोन पोलार्ड ने किया। उनके ओवर की चौथी गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने बड़ी हिट लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। इसके बाद एमआई टीम के सभी खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाया। फिर पोलार्ड ने डीआरएस लिया जिसमें साफ़ दिखाई दिया कि गेंद रसेल के बल्ले का किनारा लेकर पूरन के दस्तानों में गई थी।टीवी अंपायर के आउट देने के फैसले के साथ ही पोलार्ड ने बीच मैदान पर दौड़ लगा दी। वहीं, टीम के विकेटकीपर निकोलस पूरन अपने ग्लव्स को फेंकते हुए पोलार्ड के पीछे भागते हुए दिखाई दिए। आखिर में पोलार्ड एक जगह पर रुके और उन्होंने योगा करने वाला पोज दिया और इस बड़े विकेट का जश्न मनाने लगे, जिसे देखकर कमेंटेटर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।आप भी देखें यह वीडियो:MI New York@MINYCricketCome for Polly's celebration, wait for Pooran's reaction, stay for all the love! #OneFamily #MINewYork #MajorLeagueCricket #LAKRvMINY43446Come for Polly's celebration, wait for Pooran's reaction, stay for all the love! 😍💙#OneFamily #MINewYork #MajorLeagueCricket #LAKRvMINY https://t.co/HvyWyfUMiVवहीं, इस मैच में पोलार्ड की अगुवाई वाली एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन (38) और टिम डेविड (48*) की पारियों की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 155 रन बनाये थे। जवाबी पारी में नाइटराइडर्स के बल्लेबाजों द्वारा बेहद शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 13.5 ओवरों में महज 50 रनों पर ढेर हो गई।