शुक्रवार (28 जुलाई) को मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) में खेले गए चैलेंजर मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने टेक्सास सुपर किंग्स (MINY vs TSK) को 6 विकेटों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच के बाद वेस्टइंडीज के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के बीच एक मजेदार वाकया देखने को मिला जिसका वीडियो MI ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।दरअसल, एमआई न्यूयॉर्क के फाइनल में पहुंचने को लेकर पोलार्ड ने ब्रावो की टांग खींचना शुरू कर दिया। उन्होंने मैदान पर जाकर ब्रावो के अंदाज में हाथों से एयरप्लेन उड़ाने का एक्ट किया और मुँह से आवाज़ भी निकलाते दिखाई दिए। इसके जरिये पोलार्ड ने ब्रावो को यह कहना चाहा कि अब उन्हें अपना समान पैक कर लेना चाहिए, क्योंकि उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। हालाँकि, इसके बाद उन्होंने ब्रावो को गले लगाया और दोनों हँसते हुए नजर आये।एमआई न्यूयॉर्क ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,ये दोनों और उनकी नोकझोंक। पोली ने यह राउंड जीत लिया, डीजे।MI New York@MINYCricketThese two & their banter Polly wins this round, DJ! #OneFamily #MINewYork #MajorLeagueCricket #MINYvTSK pic.twitter.com/wEDEe7VKvg2854618These two & their banter 😂💙Polly wins this round, DJ! 😉#OneFamily #MINewYork #MajorLeagueCricket #MINYvTSK pic.twitter.com/wEDEe7VKvgगौरतलब है कि यह पहले मौका नहीं है जब इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच इस तरह की नोकझोंक देखने को मिली है। आईपीएल 2023 के बाद से पोलार्ड और ब्रावो के बीच यह जंग जारी रही है कि कौन सबसे ज्यादा टी20 टूर्नामेंट जीता है। बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन में पोलार्ड और ब्रावो पहली बार कोच की भूमिका में नजर आये थे। पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने अपना बल्लेबाजी नियुक्त किया था, जबकि ब्रावो सीएसके के गेंदबाजी कोच के रूप में टीम का हिस्सा थे।वहीं, इस चैलेंजर मुकाबले में सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 158 रन बनाये थे। जवाबी पारी में एमआई ने इस टारगेट को 19 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। पोलार्ड की अगुवाई वाली एमआई अब 30 जुलाई को टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सिएटल ऑर्कस से भिड़ेगी।